Leopard’s body found on the engine of Ghugus New Railway Coal Siding
Whatsapp Channel |
घुग्घुस (चंद्रपुर) : आज मंगलवार की सुबह करीबन 6.30 बजे के दौरान घुग्घुस (Ghugus) के वेकोलि वणी क्षेत्र (Wcl wani Area) के न्यू कोल रेलवे साइडिंग (New Railway Saiding) पर चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन (Chandrapur Super Thermal Power Station) से एक रेलवे मालगाड़ी का इंजन (Railway Train Engine) आया। इस मालगाड़ी के इंजन पर एक तेंदुए का शव (Leopard Carcass) मिलने से घुग्घुस रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।
इस घटना के संदर्भ में घुग्घुस रेलवे स्टेशन के अधिकारी राजेश सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आज मंगलवार की सुबह 6.30 बजे दौरान चंद्रपुर स्थित CSTPS पॉवर हाउस से एक मालगाड़ी आयी, जिसके इंजन पर एक तेंदुए का शव देखा गया।
सूत्रों के अनुसार यह तेंदुआ रेलवे के हाईटेंशन इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि चंद्रपुर का CSTPS ताडोबा जंगल से सटा हुआ है। यहाँ अनेक प्रकार के वन्य प्राणियों विचरण हैं। यह तेंदुआ भी CSTPS परिसर में प्रेवश कर गया। इसके पूर्व भी अनेक वन्य प्राणियों को CSTPS के झाड़ीनुमा जंगल में देखा गया।
#Chandrapurtak