भारत ने अपने स्वतंत्रता के 77 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं, और इस अवसर पर पूरे देश में स्वतंत्रता का अमृतकाल उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 15 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Whatsapp Channel |
कांग्रेस अध्यक्ष राजुरेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में माजी उप-संरपंच और कांग्रेस नेता सुधाकर बांदूरकर के द्वारा तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया। तिरंगे को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित नागरिकों के बीच लड्डू का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से कामगार नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार गजानन साखरकर, वरिष्ठ नेता बाबा कुरेशी, पत्रकार हनिफ शेख, देविदास पुणघंटी, सय्यद अनवर, अलीम शेख, सोशल मीडिया अध्यक्ष रोशन दंतलवार, जिला सचिव अजय उपाध्ये, शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी अध्यक्ष दिलीप पिट्टलवार, इंटक उपाध्यक्ष शहजाद शेख, तालुकाध्यक्ष एस. सी. सेल राजकुमार वर्मा, एन. एस. यू. आई. अध्यक्ष आकाश चिलका, अनिरुद्ध आवले, शेख शमिउद्दीन, अक्रम खान, विजय माटला, रवी ठाकरे, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज धोटे, अफसर अली, दीपक पेंदोर, बालकिशन कुलसंगे, सुनील पाटील, कुमार रुद्रारप, कपिल गोगला, दीपक कांबले, अरविंद चहांदे, शेहनशाह शेख, चिरंजीव मेडशेली, अंकुश सपाटे, रंजीत राखुंडे, महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष यास्मीन सैय्यद, जिला महिला महासचिव पदमा त्रिवेणी, जिला सचिव दुर्गा पाटील, संध्या मंडल, सुजाता सोनटक्के, पूनम कांबले, प्रीती तामगाडगे, सरस्वती कोवे, निलिमा वाघमारे, वैशाली दुर्योधन शामिल थे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में नागरिकगण और कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए उनकी कुर्बानियों को नमन किया और देश की अखंडता व समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।