पिछले सप्ताह सोमवार 12 अगस्त को शहर के बिनबागेट परिसर के शाही दरबार होटल में दिनदहाड़े गोली मारकर हाजी सरवर की हत्या कर दी गई थी, इस घटना से शहर दहल उठा और चंद्रपुर पुलिस इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों पर अपनी विशेष टीम के तहत नज़र बनाई रखी और शनिवार को सात और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे इस केस में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 13 हो गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब जांच में यह खुलासा हुआ कि हाजी सरवर की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई थी।
Whatsapp Channel |
इससे पहले पुलिस ने घटना के दिन ही पांच लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 61 (Criminal Conspiracy) के तहत भी मामला दर्ज किया है, क्योंकि यह साबित हो चुका है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी।
शरण देने वालों पर पुलिस की नजर, सात और गिरफ्तारियां
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी घटना के एक दिन पहले ही शहर में पहुंचे थे, जिससे यह संदेह उत्पन्न हुआ कि उन्हें किसी ने शरण दी और हत्या की साजिश में मदद की, पुलिस को संदेह है कि इन आरोपियों को हत्या स्थल का सही लोकेशन और अन्य आवश्यक जानकारी दी गई थी। इसी कारण पुलिस ने गहराई से जांच करते हुए सात और लोगों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं: अक्षय मारोती रत्ने, मोहसीन नसीर शेख, अभिजीत उर्फ पवन मोरेश्वर कटारे, शेख नसिफ शेख रशीद, अखिल जमिल कुरेशी, नुर अहमद अब्दुल वहाब कुरेशी और सय्यद अबरार इंतसार अहमद। पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें मंगलवार 20 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे पहले शनिवार को तीन आरोपियों को जिसमें समीर शेख, प्रशांत मालवेणी और नीलेश उर्फ पिंटू ढगे की पुलिस हिरासत आज मंगलवार 20 अगस्त तक का बढ़ा दी गई थी। वहीं, तीन अन्य आरोपियों को जिसमें श्रीकांत कदम, राजेश मुलकलवार और सुरेंद्र यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस का सघन अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। अभी भी एक फरार आरोपी किशोर चानोरे की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में किसी भी साजिशकर्ता को बख्शने के मूड में नहीं है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।