राजुरा तहसील के कोच्चि गांव में एसटी महामंडल की बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को राहत; अब दिन में दो बार उपलब्ध होगी बस सेवा
भारत की आजादी के 78 साल बाद चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के कोच्चि गांव में पहली बार बस सेवा शुरू हुई है। अब तक, इस गांव के लोग बस सेवा के अभाव में लंबे समय से कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। खासकर, विद्यार्थी, मरीज, महिलाएं और बुजुर्ग नागरिकों को गर्मी, बरसात और सर्दी के मौसम में दो से ढाई किलोमीटर पैदल चलकर अन्य स्थानों तक पहुंचना पड़ता था।
Whatsapp Channel |
इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से बस सेवा की मांग की थी। चंद्रपुर जिला परिवहन अधिकारी पुरुषोत्तम व्यवहारे और एनसीपी पदाधिकारियों की पहल पर कोच्चि गांव में एसटी महामंडल की बस सेवा का शुभारंभ हुआ है। यह बस अब दिन में दो बार गांव में सेवा देगी, जिससे ग्रामीणों और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
बस सेवा के शुभारंभ के मौके पर तहसील अध्यक्ष आसिफ सैयद, शहर अध्यक्ष राजू जदगाड़, युवा शहर अध्यक्ष स्वप्निल बाजुजवार, अल्पसंख्यक तहसील अध्यक्ष रमीज बेग, उपाध्यक्ष तुषार येमुलवार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। रवीन्द्रनाथ टैगोर विद्यालय अहेरी के प्राचार्य गणपत पनघाटे और गांव के वरिष्ठ नागरिकों की भी इस कार्यक्रम में सहभागिता रही।
बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। आसिफ सैयद ने एस टी कॉर्पोरेशन को धन्यवाद देते हुए बस के समक्ष रिबन काटकर इसका स्वागत किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कई ग्रामीण और छात्र उपस्थित थे।