चंद्रपुर शहर में तेजी से हो रहे विकास के बीच स्थानीय नागरिकों को वन विभाग और पुरातत्व विभाग के चलते पहले से ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, अब महानगरपालिका प्रशासन ने ब्लू लाइन क्षेत्र में बने घरों और अन्य निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कदम के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और विधायक किशोर जोरगेवार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी।
Whatsapp Channel |
विधायक किशोर जोरगेवार ने इस संदर्भ में मंगलवार को महानगरपालिका कार्यालय में एक बैठक बुलाई, जिसमें मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल, अतिरिक्त आयुक्त चंदन पाटिल, उप आयुक्त रविंद्र भिलावे, शहर नगररचनाकार दहिकर, सहायक नगररचनाकार भोयर, शिरभाते सहित कई नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में विधायक किशोर जोरगेवार ने मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल को सख्त निर्देश दिए कि ब्लू लाइन क्षेत्र में बने किसी भी घर को हाथ न लगाया जाए और तुरंत प्रभाव से कार्रवाई को रोका जाए।
विधायक जोरगेवार ने कहा कि ब्लू लाइन क्षेत्र में बने घर और अन्य निर्माण कार्य कई वर्षों से अस्तित्व में हैं और वहां रहने वाले नागरिकों का जीवन यापन इन्हीं पर निर्भर है। यदि इन घरों और व्यवसायिक संस्थानों को हटाया गया तो कई लोगों की रोजी-रोटी और जीवन प्रभावित हो जाएगा।
विधायक के इन निर्देशों के बाद वहां मौजूद नागरिकों ने उनकी सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।