चंद्रपुर जिले के राजुरा, कोरपना व जीवती तहसीलों में वितरण पर रोक, जांच के आदेश, संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
चंद्रपुर जिले के राजुरा तालुका के मार्डा गांव के जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में (Prime Minister’s Nutrition Scheme) प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत 28 अगस्त को वितरित किए गए चॉकलेट में जीवित कीड़े और इल्लियां पाए गए। इसी तरह की शिकायतें आर्वी गांव से भी मिली हैं, जिससे माता-पिता में आक्रोश फैल गया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित अभिभावकों ने तुरंत ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Whatsapp Channel |
राजुरा पंचायत समिति के समूह शिक्षा अधिकारी, मनोज गौरकर ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी है। फिलहाल, राजुरा, कोरपना और जीवती तालुकों में चॉकलेट वितरण पर रोक लगा दी गई है।
मार्डा गांव में कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों के लिए चॉकलेट का वितरण किया गया था। कक्षा 7 के कुछ विद्यार्थियों ने चॉकलेट को खोलने पर उसमें जीवित कीड़े और इल्लियां पाए गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अपने शिक्षकों को दी। स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक राऊत ने इस घटना की जानकारी राजुरा पंचायत समिति के समूह शिक्षा अधिकारी मनोज गौरकर को दी। गौरकर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मार्डा और आर्वी के चॉकलेट को सील कर जांच के लिए भेज दिया है और इसकी रिपोर्ट चंद्रपुर जिला परिषद के शिक्षा अधिकारियों को भेजी है।
शासकीय निर्णय के अनुसार, चंद्रपुर जिले के राजुरा, कोरपना और जीवती इन तीन तालुकों में ही चॉकलेट वितरण किया जा रहा था, लेकिन चॉकलेट में जीवित कीड़े और इल्लियां पाए जाने के बाद इन तीनों तालुकों में चॉकलेट का वितरण रोक दिया गया है और चॉकलेट को वापस मंगवाने की तैयारी की जा रही है। छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले इस मामले की जांच कर संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डालने की मांग की जा रही है। इस घटना के बाद अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पोषण आहार है या बच्चों को बीमार करने का आहार।