चंद्रपुर जिले के जिवती तालुका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह वीडियो (MSEB) महावितरण उपकार्यकारी अभियंता कार्यालय, जिवती का है, जहां पर आम जनता की समस्याओं का समाधान होना चाहिए, लेकिन उसी टेबल पर जुआ खेला जा रहा है।
इस वीडियो में देखा गया कि कार्यालय के प्रधान तकनीशियन रविंद्र गंधारे अपने तीन दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना तब सामने आई है जब जिवती तालुका, जोकि एक पिछड़ा, दुर्गम और पहाड़ी इलाका है, अक्सर बिजली की समस्याओं से जूझता है। यहां पर तेज हवा के चलते कई गांवों की बिजली गुल हो जाती है और 2-3 दिनों तक आपूर्ति बहाल नहीं होती है।
लोगों का कहना है कि जब कर्मचारी जनता की बिजली समस्याओं का समाधान करने की बजाय जुआ खेलने में व्यस्त हैं, तो इस पर गहरा आक्रोश जताया जा रहा है।
विशेष रूप से कुछ दिन पहले बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर कार्यालय पर एक मोर्चा निकाला गया था, और गुस्साई जनता ने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की थी।