नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस कल सोमवार से शुरू होने जा रही है, जिसका संभावित समय-सारणी नागपुर के रेलवे अधिकारियों को प्राप्त हो गया है। खास बात यह है कि महाराष्ट्र के वन एवं वित्त मंत्री .सुधीर मुनगंटीवार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस ट्रेन को चंद्रपुर और बल्लारशाह में ठहराव देने की मांग की थी। उनकी लगातार कोशिशों के बाद अब पूर्वी विदर्भ के यात्रियों के लिए कल सोमवार 16 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन चंद्रपुर और बल्लारशाह के माध्यम से उपलब्ध होगी।
Whatsapp Channel |
इस ट्रेन के शुरू होने से चंद्रपुर और बल्लारशाह के व्यापारियों को सिकंदराबाद जाने की सुविधा मिलेगी। चंद्रपुर और बल्लारशाह से सिकंदराबाद तक का सड़क मार्ग काफी असुविधाजनक और महंगा है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को आरामदायक सीटों के साथ बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
ट्रेन का संभावित मार्ग और ठहराव
नागपुर से यह ट्रेन सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम, काजीपेठ, और सिकंदराबाद स्टेशन पर ठहरेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन 16 कोचों वाली होगी और औसतन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 7 घंटे 20 मिनट में 578 किमी की दूरी तय करेगी। इसका अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे तक हो सकता है। इस ट्रेन के शुरू होने से पर्यटक, मरीज, छात्र, व्यापारी और उद्यमियों को काफी फायदा होगा।
स्थानीय नेता दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद, चंद्रपुर स्टेशन पर सांसद प्रतिभा धानोरकर और बल्लारशाह स्टेशन पर मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर ZRUCC के सदस्य प्रशांत विघ्नेश्वर और अजय दुबे भी उपस्थित रहेंगे।
यह ट्रेन न केवल यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी चंद्रपुर और बल्लारशाह के व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।