पहली घटना: गढ़चांदुर कॉलोनी में 5 घरों में चोरी, अब आवारपुर में दो घरों से सोना-चांदी पर हाथ साफ़
दूसरी घटना: SBI शाखा प्रबंधक के घर से 10 तोला सोना चोरी, 4 दिन की छुट्टी से लौटने पर टूटा पाया दरवाज़ा
चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, आवारपुर की आवासीय कॉलोनी में 15 सितंबर की रात हुई चोरी की घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया है। इस वारदात में तलवार से लैस 4 आरोपी कॉलोनी परिसर में घूमते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए। चोरों ने दो घरों से लगभग 40 तोला सोना और 3 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के 8-10 दिन पहले ही अल्ट्राटेक कंपनी की गढ़चांदुर इकाई की कॉलोनी में एक ही रात में 5 घरों के ताले तोड़कर चोरी की गई थी।
पहली चोरी की घटना अल्ट्राटेक कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी राजेंद्र पारिख के घर पर हुई, जो अपनी पत्नी का अहमदाबाद में इलाज कराने के लिए बाहर गए थे। उन्होंने अपने घर का कीमती सामान और जेवर बेडरूम में रखकर ताला बंद किया था। उनके नौकर के रात 11 बजे घर से चले जाने के बाद सुबह 6 बजे लौटने पर घर के सभी ताले टूटे हुए मिले। इस घटना में उनके घर से करीब 30 तोला सोना, 3 किलो चांदी और पंद्रह हजार रुपये नगद चोरी हुए हैं।
दूसरी घटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आवारपुर के शाखा प्रबंधक शाहिद हुसैन के घर पर हुई, जो 4 दिन की छुट्टी के बाद 17 सितंबर को गोवा से लौटे। घर पहुंचने पर उन्हें मुख्य द्वार की कुंडी टूटी मिली। जांच करने पर पाया गया कि घर की अलमारी भी टूटी हुई थी और उसमें से 10 तोला सोने के जेवर चोरी हो चुके थे। हुसैन ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इस वारदातों ने पूरे इलाके में सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।