भावेश के सिर और हाथ मिले, मादा तेंदुए का बच्चा भी मौके पर दिखाई दिया; वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन विफल
चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले नया सिनाला गांव में शुक्रवार, 20 सितंबर की शाम को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। 8 साल का मासूम, भावेश मारुति झरकर, जो घर के पास शौच के लिए गया था, उसे तेंदुआ उठाकर ले गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
Whatsapp Channel |
जब भावेश काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा, तो उसके माता-पिता उसे खोजने निकले। तब उन्हें पता चला कि तेंदुए ने उनके बेटे को उठा लिया है। माता-पिता की ह्रदयविदारक स्थिति की कल्पना करना भी कठिन है।
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गापुर पुलिस थाने की महिला इंस्पेक्टर लता वाडिवे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। वन विभाग को तुरंत सूचित किया गया, और तेंदुए की तलाश का अभियान शुरू हो गया।
21 सितंबर की सुबह, पुलिस और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन की योजना बनाई। इसी दौरान, वन विभाग को भावेश के शरीर के कुछ अंग 2 किलोमीटर दूर पद्मापुर WCL के सब एरिया ऑफिस के पीछे झाड़ियों में मिले। भावेश का सिर और हाथ वहां पड़े मिले, और वहीं एक पेड़ की टहनी पर मादा तेंदुए का 4 से 6 महीने का बछड़ा भी नजर आया। वन विभाग ने बछड़े को पकड़ने का प्रयास किया, परंतु वह चकमा देकर भागने में सफल रहा।
वन विभाग को आशंका है कि तेंदुआ और उसके बाकी शरीर के अंग आसपास ही कहीं मौजूद हो सकते हैं। वर्तमान में वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई हैं।