घुग्घुस नगर परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी के पिता जब शराब के नशे में बदहवास होकर शहर के मुख्य मार्ग पर गिर पड़े थे, तब वहां से गुजरने वाले लोगों ने संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दी। पुत्र अधिकारी ने अपने पिता की सहायता स्वयं करने के बचने के मार्ग खोजता रहा।
Whatsapp Channel |
पश्चात इस वरिष्ठ अधिकारी ने घुग्घुस नगर परिषद के चार कर्मचारियों को घटना स्थल पर भेज दिया। इन चार कर्मचारियों की काफी जद्दोजहद के बाद बुजुर्ग पिता को मोटरसाइकिल पर बिठाकर घर पहुंचा आये।
हालांकि यह एक सेवाभाव का सकारात्मक काम है। परंतु नप के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा नप के कर्मचारियों से यह सेवा करवा लेना, निजी कार्यों को करवाने जैसा है। इसलिए इससे संबंधित वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो उक्त अधिकारी की आलोचना भी हो रही है।
इस घटनाक्रम को शहर के पूर्व उपसरपंच ने नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारी को अपना पद का दुरुपयोग कर कर्मियों द्वारा निजी काम करवाने संबंधित वीडियो मुख्याधिकारी को भेजकर शिकायत की है।