चंद्रपुर जिले के कोठारी से देवई गांव जा रहे तीन व्यक्ति, जो घरगुती पेंटिंग (रंगरोगन का काम) का काम करते थे, आज मंगलवार की सुबह तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। देवानंद कुमरे (43), साईनाथ भोयर (33), और विजय साखरकर (41) यह तीनों पेंटिंग के कार्य के लिए अपनी दोपहिया वाहन से देवई गांव की ओर जा रहे थे।
Whatsapp Channel |
घटना तब घटी जब ये तीनों FDCM झरण जंगल के कक्ष क्रमांक 104 से गुजर रहे थे। इसी बीच जंगल में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक उनकी दोपहिया वाहन पर हमला कर दिया। हमले में तीनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं। इस अप्रत्याशित हमले के बाद तेंदुए ने उन्हें घायल कर दिया, लेकिन उनकी चीख-पुकार सुनकर तेंदुआ वहां से भाग निकला।
रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने घायल पड़े तीनों व्यक्तियों को तुरंत उठाकर कोठारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।