3 पत्ति खेलते 1.02 लाख जब्त, लेकिन मोबाइल व वाहन नहीं मिले ?
चंद्रपुर जिले की पुलिस अब जुआरियों पर नकेल कसने के लिए मुस्तैद हो गई है। बीते दिनों चंद्रपुर शहर के मशहूर ND होटल में चल रहे जुए अड्डे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने प्रसिद्ध बिल्डर पुत्र अंकित नीलावार समेत अनेक आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पड़ोली-यशवंत नगर इलाकें की आलिशान होटल समृद्धि बॉर व रेस्तरां में जुआ खेलते हुए अशोक मत्ते, कांग्रेस के पूर्व तहसील अध्यक्ष शामकांत खेरे तथा अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब स्थानीय अपराध शाखा ने एक ओर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके चलते पुलिस की सराहना हो रही है।
Whatsapp Channel |
रविवार रात करीब 9 बजे किटाली गांव के रोडे फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई कर एक लाख 2 हजार रुपये नकद समेत 9 आरोपियों को तीन पत्ति का जुआ खेलते हुए रंगेहाथों धर-दबोचा। इस समय शिवसेना यूबीटी के पूर्व उप जिला प्रमुख जयदीप रोडे भी धराये गये। लेकिन सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि जब्ति के सामग्री में न तो किसी मोबाइल का उल्लेख है और न ही किसी दुपहिया या कार को जब्त किया गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि चंद्रपुर निवासी 9 आरोपी किटाली गांव तक बिना मोबाइल व बिना वाहन के कैसे पहुंचे होंगे? आपको यह जानकारी आश्चर्य होगा कि ND होटल की कार्रवाई में पुलिस ने मोबाइल और वाहन जब्त किये थे, समृद्धि होटल की कार्रवाई में पुलिस ने मोबाइल जब्त किये, लेकिन किसी वाहन का उल्लेख नहीं मिला। और अब रोडे फार्म हाउस की कार्रवाई में पुलिस के रेकॉर्ड में न तो किसी मोबाइल के जब्ति का उल्लेख है और न ही दूर-दराज में चल रहे जुए तक पहुंचने वाले किसी वाहन को जब्त किये जाने की जानकारी सामने आयी है।
बहरहाल रविवार रात को स्थानीय अपराध शाखा की ओर से की गई छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपी जयदीप प्रकाश रोडे(40), शिवराज शामराव बांधुरकर(44), अरविंद रामकृष्ण कुचनकर (38), अमित विठ्ठलराव चिकणकर (39), लव शंकर गौरकर (38), महेश वामनराव ठेमसरक (41), जित चाको सॅम (35), राहुल रामचंद्र झाडे (37), सुभाष तुलसिराम पोईनकर (41) को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। एलसीबी की टीम दुर्गापुर पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त कर रही थी, इस दौरान उन्हें रोडे फार्म हाउस के ऊपरी एक कमरे में जुआ चलने की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उक्त कार्रवाई को पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले ने अंजाम दिया।