Maharashtra Assembly Elections : आज शुक्रवार को दिन भर चंद्रपुर जिले के राजनीति में अटकलों का दौर शुरू रहा। हर कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को टिकट मिलने का दावा इस आस में करने लगा कि अब उसे तेजी से काम पर जुट जाना है। जनता के बीच जाकर अपने नेताजी अर्थात अपने भाऊ या ताई के लिए वोट मांगना है। परंतु राजनीतिक दलों की ओर से टिकट ही फाइनल नहीं हो पा रही है। इसलिए हर कार्यकर्ता अपने-अपने Whatsapp Group को बार-बार चेक करने लगा है। बेसब्री का बांध टूटने लगा है।
Whatsapp Channel |
आखिरकार अफवाहों के बीच परेशान होकर अधिकांश कार्यकर्ता अपने-अपने भाऊ को कॉल करने लगे हैं। पूछने लगे है कि भाऊ आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। नेताजी भी हतबल नजर आ रहे हैं। क्योंकि उन्हें टिकट मिलने की आस तो हैं, किंतु फाइनल लिस्ट में नाम आयेगा या नहीं, इसकी ठोस जानकारी नेताजी भी नहीं दे पा रहे है। इस असंमजस की स्थिति में नेताजी जितने परेशान है, उससे ज्यादा परेशान तो कार्यकर्ता ही नजर आ रहे हैं।
अधिकांश कार्यकर्ताओं ने तो अपने भाऊ के सम्मान में पटाके, रॉकेट और फुलझड़ियां खरीदकर रख ली है। देर रात जैसे ही टिकट फाइनल होने की खबर पुख्ता रूप से आ जाएगी तो इधर, चंद्रपुर जिले में दिवाली जैसा माहौल बनाने की तैयारियां चल रही है।
हालांकि यह बात भी उतनी ही सच है कि जिस नेताजी को टिकट नहीं मिलेगी, उनके कार्यकर्ताओं में निराशा छा जाएगी। ऐसे में अनेक कार्यकर्ताओं के लिए आज की रात अमावस्या की भी रात हो सकती है। इन हालातों के बीच कार्यकर्ताओं की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। कार्यकर्ताओं की धड़कने बढ़ चुकी है। हर कोई एक दूसरे को कॉल कर एक ही सवाल पूछ रहा है –
हमारे भाऊ को टिकट मिली या नहीं ?