Bjp Rajura Assembly कल शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई। जारी किये गये सूची में राजुरा की सीट पर घुग्घुस निवासी और पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवारके करीबी भाजपा नेता देवराव भोंगले को टिकट देने की घोषणा हुई। इसके तुरंत बाद से ही राजुरा के राजनीतिक गलियारों में इसका विरोध होने लगा है। जहां एक ओर तमाम राजुरा वासी भाजपा नेता एकजुट होते नजर आ रहे हैं, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता हंसराज अहिर के समर्थक भी इस एकजुटता में सक्रियता से सहभागी होते भी दिख रहे हैं। घुग्घुस निवासी भोंगले को पार्सल बताते हुए उन्हें राजुरा विधानसभा पर थोंपने की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की नीति का स्थानीय स्तर पर जमकर विरोध हो रहा है। कल देर शाम ही इस विषय को लेकर राजुरा के भाजपा नेताओं की ओर से एक विशेष बैठक ली गई। इस बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक एड. संजय धोटे,
Whatsapp Channel |
सुदर्शन निमकर की ओर से एक वीडियो संदेश जारी किया गया। इसमें यह बताया गया है कि राजुरा के तमाम भाजपाई नेताओं की ओर से 27 अक्तूबर 2024 को दोपहर 12 बजे के दौरान एक पत्रकार परिषद ली जाएगी और इसमें देवराव भोंगले को टिकट देने का विरोध किया जाएगा। यह भी संकेत मिले है कि स्थानीय नेता निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे। मतलब यहां बगावत होना तय माना जा रहा है।
भाजपा ने राजुरा विधानसभा क्षेत्र में कुणबी बहुल इलाके से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व घुग्घुस निवासी देवराव भोंगले को टिकट दिया है। मूल रूप से घुग्घुस के निवासी भोंगले कुणबी समाज से आते हैं और बल्लारपुर निर्वाचन क्षेत्र में नवेगांव से जिला परिषद सदस्य रहे हैं। पिछले दस सालों से भोंगले राजुरा से उम्मीदवारी की उम्मीद लगाए बैठे थे और यहां सक्रिय थे। वन एवं सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के वे करीबी माने जाते हैं। भोंगले ने हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी।
भोंगले को राजुरा की टिकट मिलने की घोषणा से एक दिन पहले तक, पूर्व विधायक एड. संजय धोटे को टिकट मिलने की चर्चा थी, परंतु भोंगले को अंतिम रूप से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। इस निर्णय से संजय धोटे और सुदर्शन निमकर नाराज़ हो गए हैं, जो भाजपा के भीतर मतभेद को उजागर करता है।
बहरहाल आज राजुरा के पत्रकार भवन में होने वाली पत्रकार परिषद में भाजपा नेता एड. संजय धोटे, सुदर्शन निमकर के अलावा भाजपा नेता खुशाल बोंडे, सुरेश केंद्रे समेत उनके अनेक समर्थक उपस्थित रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता हंसराज अहिर के समर्थकों की भूमिका इस पत्रकार परिषद में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। कयास यह लगाये जा रहे हैं यहा बड़े पैमाने पर भाजपा से इस्तीफाओं का दौर चलेगा और बगावत किया जाएगा। निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा इसी पत्रकार परिषद में होने का अनुमान लगाया जा रहा है।