- प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर, आज होगा शक्ति प्रदर्शन
- वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार करेंगे बल्लारपुर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन और नामांकन दाखिल
- विजय वडेट्टीवार कांग्रेस की ओर से करेंगे ब्रह्मपुरी में रैली और नामांकन दाखिल
- कांग्रेस विधायक सुभाष धोटे राजुरा में करेंगे शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल
- भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार, चंद्रपुर में करेंगे नामांकन
- भाजपा की ताकत में इजाफा, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नम्रता आचार्य का भी भाजपा में प्रवेश
Maharashtra Assembly Elections Chandrapur जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर तय की गई है। इस अवसर पर प्रमुख प्रत्याशी रैलियों और शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से नामांकन दाखिल करेंगे। राजनीतिक दलों से नाराज़ कुछ नेताओं की ओर से बगावत कर निर्दलीय नामांकन भरने की संभावना है।
Whatsapp Channel |
वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का शक्ति प्रदर्शन:
महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार आज 28 अक्तूबर को बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के समर्थकों की उपस्थिति में भव्य रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके पश्चात वे मूल उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार का ब्रह्मपुरी में रैली:
राज्य के विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार कांग्रेस के समर्थन में ब्रह्मपुरी विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन कर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
राजुरा से कांग्रेस विधायक सुभाष धोटे का नामांकन:
कांग्रेस के सुभाष धोटे, जो राजुरा विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं, अपने समर्थकों के साथ रैली और शक्ति प्रदर्शन कर राजुरा उपविभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा में निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार का शामिल होना:
चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में उनके प्रवेश से चंद्रपुर विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल में नई हलचल देखने को मिल रही है। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री हंसराज अहीर की उपस्थिति में जोरगेवार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नम्रता आचार्य ने भी भाजपा में प्रवेश किया, जिससे जिले में भाजपा की ताकत बढ़ गई है।
राजुरा, ब्रम्हपुरी के भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल और शक्ति प्रदर्शन:
राजुरा में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देवराव भोंगलेऔर ब्रह्मपुरी विधानसभा क्षेत्र में कृष्णा सहारे भाजपा की ओर से रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे।