Maharashtra Assembly Election Affidavit of Chandrapur Leader’s Sudhir Mungantiwar, Vijay Wadettiwar, Subhash Dhote, Kishore Jorgewar, Bunty Bhagadiya
Whatsapp Channel |
चंद्रपुर जिले में 6 विधानसभाएं हैं। लेकिन एक विधानसभा वरोरा से प्रतिभा धानोरकरसांसद बनीं तो उन्हें इस्तिफा देना पड़ा। ऐसे में जिले के 5 विधायक इस बार चुनावी मैदान में दोबारा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनके बीते 5 वर्षों की प्रगति के वित्तीय रिपोर्ट को हमने अध्ययन किया तो अनेक जानकारियां उभरकर सामने आ रही है। चुनावी शपथपत्र में दर्ज जानकारियों के आधार पर हमने जिले के पांचों विधायकों के वित्तीय लेखा-जोखा पर गहनता से गौर कर कुछ तथ्य जनता के सामने रख रहे हैं। वोट देने वाली जनता के बीच अपने पसंदीदा नेताओं की प्रगति भी उत्सुकता और चर्चा का विषय बन रही है।
आइये जानते हैं कि चंद्रपुर जिले के कौन-कौनसे विधायक किन-किन वित्तीय मामलों में अव्वल हैं और कौनसे विधायक पिछड़े हुए हैं ?
5 साल में डबल हो गई मुनगंटीवार की आय
जिला प्रशासन के चुनाव अधिकारी के पास प्रत्याशियों की ओर से दायर किये गये शपथपत्रों में आयकर विवरण के अनुसार जिले के 5 विधायकों की आय लगभग दोगुनी हो गई है। इनमें से सबसे अधिक सालाना आय कमाने के मामले में जिले के पालकमंत्री एवं भाजपा वरिष्ठ नेता तथा बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार अव्वल हैं। वर्ष 2019-20 में उनकी सालाना आय 34 लाख 60 हजार 510 रुपये थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 60 लाख 70 हजार 740 रुपये हो गई हैं। जबकि सबसे कम आय पाने वाले राजुरा के विधायक सुभाष धोटे नजर आते हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष धोटे की वर्ष 2019-20 में सालाना आय 12 लाख 38 हजार 30 रुपये थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 36 लाख 12 हजार 580 रुपये हो गई हैं। वहीं विरोधी दल नेता व कांग्रेस से ब्रम्हपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार की वर्ष 2019-20 में सालाना आय 33 लाख 28 हजार 208 रुपये थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 60 लाख 30 हजार 410 रुपये हो गई हैं। चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवारकी वर्ष 2019-20 में सालाना आय 20 लाख 64 हजार 740 रुपये थी, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 46 लाख 64 हजार 150 रुपये हो गई हैं। भाजपा नेता व चिमूर के विधायक बंटी उर्फ कीर्तिकुमार भांगडिया की वर्ष 2019-20 में सालाना आय 65 लाख 67 हजार 370 रुपये थी, जो वर्ष 2023-24 में घटकर 44 लाख 95 हजार 700 रुपये ही रह गई हैं। भांगडिया की घटती आय यहां आश्चर्य की बात बनकर उभर रही है।
सबसे ज्यादा कैश वडेट्टीवार के पास, कम राशि वाले मुनगंटीवार
वर्तमान में इस चुनावी मौसम में सबसे अधिक कैश पास रखने वाले नेता के रूप में कांग्रेस नेता व ब्रम्हपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार अव्वल हैं। जबकि हैरत की बात है कि बरसों से नेता व मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार के पास न्यूनतम कैश हैं। शपथपत्र में दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में विजय वडेट्टीवार के पास 18 लाख 20 हजार 150 रुपये नकद में उपलब्ध है। जबकि सबसे कम कैश अर्थात 1 लाख 56 हजार रुपये जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के पास मौजूद हैं। वहीं चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार के पास इस समय 5 लाख 58 हजार 712 रुपये नकद में उपलब्ध है। चिमूर के विधायक बंटी भांगडिया के पास इस वक्त रकद के रूप में 2 लाख 88 हजार 57 रुपये उपलब्ध है। जबकि राजुरा के विधायक सुभाष धोटे के पास कैश के रूप में 11 लाख 54 हजार 116 रुपये नकद मौजूद है।
महंगी कार रखने में जोरगेवार अव्वल, मुनगंटीवार के पास कोई कार नहीं
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बीते 5 वर्षों में आय दोगनी पाने विधायकों में से चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार के पास 43 लाख 68 हजार 710 रुपयों की टोयोटा फार्चूनर है। जबकि जिले के पालकमंत्री व बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार के पास कोई कार उपलब्ध नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता व ब्रम्हपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार के पास 36 लाख 58 हजार 177 रुपयों की कारें हैं। जबकि राजुरा विधायक सुभाष धोटे के पास कार व दुपहिया समेत 19 लाख 88 हजार 175 रुपयों के वाहन मौजूद हैं। चिमूर विधायक बंटी भांगडिया के पास तो केवल 4 लाख 86 हजार 648 रुपयों वाली टाटा इंडिका विस्टा ही उपलब्ध है। उपरोक्त जानकारी और जमीनी हकीकत में कितनी सच्चाई है, यह तो जिला प्रशासन एवं चुनावा अायोग ही जानें।
भांगडिया के पास करोड़ के गहने, धोटे के पास आभूषणों की कमी
चिमूर विधायक बंटी भांगडिया की बीते 5 वर्षों में सालाना आय भले ही घट गई हो, लेकिन वे आभूषणों के खरीदने व रखने के मामले में अन्य 4 विधायकों से आगे हैं। वर्तमान में उनके पास 1 करोड़ 21 लाख 52 हजार 895 रुपयों के गहने उपलब्ध है। जबकि राजुरा के विधायक सुभाष धोटे इस सूची में सबसे कम आभूषण रखने वाले विधायक है। धोटे के पास केवल 8 लाख 30 हजार 500 रुपयों के ही गहने उपलब्ध है। वहीं ब्रम्हपुरी के विधायक विजय वडेट्टीवार के पास 25 लाख 40 हजार रुपयों के गहने है। बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार के पास 15 लाख 78 हजार रुपयों के आभूषण है। जबकि चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार के पास 13 लाख 62 हजार 186 रुपयों के आभूषण उपलब्ध है। उपरोक्त सभी आंकड़ें उनके स्वयं के आभूषणों का अवलोकन कर पेश किया गया है। इन विधायकों की धर्म पत्नी के पास इसके अतिरिक्त भी आभूषण मौजूद है।