Chandrapur Police MCOCA Action : चंद्रपुर में कुख्यात गुंड हाजी सरवर की 12 अगस्त को हुई हत्या के मामले में 14 आरोपियों पर चंद्रपुर पुलिस ने मकोका (Maharashtra Control of Organised Crime Act) के तहत कार्रवाई की है। जिले में इस साल की यह पहली मकोका की कार्रवाई है। इस केस के 13 आरोपी फिलहाल अलग-अलग जेलों में बंद हैं, जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है।
Whatsapp Channel |
चंद्रपुर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 109(1), 189(2), 189(4), 191(2), 191(3), और 190 के तहत मामले दर्ज किए हैं। इनमें प्रमोद मधुकर वेलोकर उर्फ राजू भगवान वेरूळकर उर्फ समीर शेख सरवर (42), नीलेश उर्फ पिंटू नामदेवराव ढगे (36), श्रीकांत अशोक कदम (32), प्रशांत उर्फ परसी राजेंद्र मालवेनी (27), राजेश रमेश मुलकलवार (25), सुरेंद्रकुमार रामपती यादव (36), अक्षय मारोती रत्ने (28), मोहसिन नसीर शेख (35), अभिजीत उर्फ पवन मोरेश्वर कटारे (35), शेख नसिफ शेख रशीद (33), अखिल जमील कुरेशी (36), नूर अहमद अब्दुल वहाब कुरेशी (36), सय्यद अबरार इंतसार अहमद (39) शामिल हैं, जबकि फरार आरोपी किशोर चानोरे की तलाश जारी है।
डीएसपी यादव ने आईजी को भेजा मकोका के लिए प्रस्ताव
इस हत्याकांड की जांच के दौरान उपविभागीय पुलिस अधिकारी (डीएसपी) सुधाकर यादव ने सभी 14 आरोपियों पर मकोका के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के माध्यम से नागपुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को भेजा था। मंजूरी मिलने के बाद इस पर मकोका लागू किया गया। अब इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू द्वारा की जाएगी।
दो माह से फरार है किशोर चानोरे
हाजी सरवर की हत्या में शामिल 14 आरोपियों में से किशोर चानोरे नामक आरोपी अब भी फरार है। पिछले ढाई महीने से वह पुलिस को चकमा देकर भाग रहा है, जबकि अन्य 13 आरोपियों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।