Don’t Let Eknath Shinde and Ajit Pawar Loot Maharashtra Again: Telangana CM Revant Reddy
Whatsapp Channel |
महाराष्ट्र और मुंबई को लूटने के लिए 2 लोग गुजरात से निकले हैं। एक हैं अदानी और दूसरे हैं प्रधानी। यह डबल इंजन सरकार का मतलब यही है। मुंबई में स्लम की जगह बहुत कीमती है। इसलिए उस जमीन पर अदानी की नजरें टिकी है। कल अजित पवार ने कहा कि जिस दिन शरद पवार और उद्धव ठाकरे को धोखा देते हुए पीठ में छुरा घोंपा गया था तब अदानी उनके साथ थे। इसलिए धोखेबाज एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र लूटने का दोबारा मौका न दें। यह सनसनीखेज बयान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डीने दिया। वे आज, शनिवार 16 नवंबर 2024 को घुग्घुस एवं राजुरा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पडवेकर तथा विधायक सुभाष धोटे के चुनावी प्रचार की सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने महाविकास आघाड़ी की महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उक्त उम्मीदवारों को जिताने की लोगों से अपील की।
इस दौरान CM रेवंत रेड्डी ने कहा कि मैं आपका पड़ोसी हूं। आप लोग हमारे जुड़वा भाई है। क्योंकि जब हैदराबाद राज्य था, तब निजाम सरकार के समय हम सभी मिलजुलकर रहते थे। हैदराबाद राज्य का पहला विधानसभा चुनाव हुआ तो यहीं के उम्मीदवार कोंडालक्ष्मण बापूजी जीतकर हैदराबाद राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उसके बाद भाषा के अनुसार राज्य का विभाजन हुआ और मराठी भाषी क्षेत्र को महाराष्ट्र में मिला दिया गया। राज्य अलग हुआ लेकिन रिश्ता अलग नहीं हुआ। हम बचपन में स्कूल में किताबों में पढ़ा करते थे यह वीरों की धरती है। हम किताबों में पढ़ते थे संविधान निर्माता बाबासाहब अंबेडकर के बारे में। छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा जोतिराव फूले आदि को भी पढ़ा। कॉलेज में पहुंचे तो हमने बालासाहब ठाकरे एवं शरद पवार के राजनीतिक गतिविधियों की चर्चा करते थे। मगर आज महाराष्ट्र इस हिंदूस्तान में दूसरा बड़ा राज्य है और केंद्र सरकार को पैसा कमाकर देने के संदर्भ में प्रथम राज्य है। आप लोग मेहनत कर, पसीना बहाकर पैसा कमा रहे है और नरेंद्र मोदी पैसा इकट्ठा कर रहे हैं।
CM रेवंत रेड्डी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इस हिंदूस्तान में 6 बड़े शहर भाजपा के साथ नहीं है। इनमें दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद शामिल है। मुंबई भी भाजपा के साथ नहीं था। मगर महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने धोखा दिया। बालासाहब ठाकरे ने उन्हें मंत्री बनाया था। परंतु शिंदे ने उद्धव ठाकरे को धोखा देकर पीठ में छुरा घोंपकर भाजपा की मदद से वे मुख्यमंत्री बन गये। वे गुजरात के गुलाम बन गये। और शरद पवार ने अजित पवार को अपना बेटा समझकर मंत्री बनाया। इससे ज्यादा का ओहदा दिया। लेकिन अपने चाचा के पीठ में छुरा घोंपकर धोखा देने वाले अजित पवार है। आप मराठी भाई आज किसके वारिस हैं ?, छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के वारिस हैं। लेकिन आज हिंदूस्तान में सिर उठाकर बोलना है तो ये धोखेबाज शिंदे और अजित पवार को दफन करना होगा। तभी हमारे मराठी बंधुओं का नाम रोशन होगा। नहीं तो आपको धोखा देने वाले दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।
मुख्यमंत्री रेड्डी ने बताया कि ऐसे ही एक धोखेबाज तेलंगाना में थे, कांग्रेस ने बीड़ा उठाया और चंद्रशेखर राव के खिलाफ गांव-गांव जाकर जनता को जागृत किया और राव को दफन कर दिया तेलंगाना में। महाराष्ट्र और तेलंगाना में कोई अंतर नहीं है। यह किसानों का राज है। किसान खुश रहा तो राज खुश रहेगा। तेलंगाना में हमारी सरकार बनते ही कांग्रेस ने सभी किसानों की कर्ज माफी की। 25 दिनों में हमने 18 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा कराये। हर किसान के 2 लाख रुपये का कर्ज माफ किया। 10 माह में तेलंगाना सरकार ने 50 हजार बेरोजगारों को नौकरी दिया। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करता हूं कि गुजरात में बीते 20 सालों में से किसी एक साल में 50 हजार नौकरी दिया हो तो दिखा दें। एकनाथ शिंदे व महाराष्ट्र सरकार से भी मेरा सवाल है कि उन्होंने कितने साल में कितनी सरकारी नौकरियां दिया है ? मैं उनसे बहस करने के लिए तैयार हूं। तारीख बताओ मैं आउंगा मुंबई में। मैं उनसे मुकाबला करुंगा, मैं उनसे बहस करने के लिए तैयार हूं।
तेलंगाना सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रेड्डी ने बताया कि हमारी माता-बहनों के पास कभी मंदिर या मायके जाने के लिए बसों के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। आज पूरे तेलंगाना राज्य में सरकारी बसों में सभी महिलाओं के लिए टिकट मुफत कर दिया है। 11 माह में एक करोड़ 10 लाख महिलाओं ने नि:शुल्क बस सुविधा का लाभ उठाया। इसके लिए हमारी तेलंगाना सरकार ने 3600 करोड़ रुपये बस निगम को जमा कराया। प्रधानमंत्री मोदी चाहे तो इसकी जांच करा लें। महिलाएं एक एक रुपये जमा कर रखती हैं तो प्रधानमंत्री मोदी वह राशि लूट रहे हैं। आज गैस सिलेंडर के दाम 1200 रुपये है। सिलेंडर के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है। यह देखते हुए हमारी तेलंगाना सरकार ने 500 रुपये में सिलेंडर दे रही है। चाहे तो अाप पड़ोस के किसी भी गांव व शहर से इसकी जानकारी जुटा सकते हैं। गरीबों को और किसानों को नि:शुल्क बिजली दे रहे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से विमर्श कर हर गरीब के घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे हैं। 50 लाख परिवारों को यह सुविधा दे रहे हैं। यह हमारी कामयाबी है। हमारी कामयाबी यह है कि हमने 6 गारंटी लागू किये।
इसलिए महाराष्ट्र सरकार में आगामी दिनों में सरकार आते ही 5 गारंटी लागू करेगी। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे घर-घर जाकर लोगों तक कांग्रेस की 5 गारंटी की जानकारी दें। भाजपा वालों के पास पैसे हैं, वे पैसे बांटेंगे और शराब भी बाटेंगे। महाराष्ट्र के बंधुओं से अपील है कि इस वीरों की धरती पर किसी को जिताना है तो महाविकास आघाड़ी को जिता दें। यदि बालासाहब ठाकरे और गांधी परिवार के वारिस सरकार में रहे तो गुजरात से कोई हिम्मत नहीं करेगा महाराष्ट्र को लूटने के लिए। एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार महाराष्ट्र की सरकार में रहे तो गुजरात के 2 लोग आकर महाराष्ट्र को लूट लेंगे। यह चारों लोग 420 है। इसलिए यह चुनाव अब चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव एक लड़ाई है। राजुरा का एक स्वतंत्र उम्मीदवार है, वे भाजपा की बी टीम है। उनको एक भी वोट देने का मतलब कचरे में वोट डालने जैसा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में मैं रेवंत रेड्डी आपसे वादा करता हूं कि आप जब भी हमारे राज्य में आएंगे तो मैं आपका भाई बनकर आपकी हर संभव सहायता करुंगा। मुझे भरोसा है कि कांग्रेस के उम्मीदवार 50 हजार से अधिक वोटों से जितेंगे।