Congress as Kingmakers Fails: BJP Dominates Chandrapur District Assembly Election Results 2024″
Whatsapp Channel |
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा 23 नवंबर को तय थी। आज सुबह से ही मतगणना शुरू हुई और प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों की धड़कनें तेज होने लगी। आंकड़ें ऊपर-नीचे जाते रहे। लेकिन अंतिम समय तक, समाचार लिखे जाने तक चंद्रपुर जिले की 6 सीटों में से 5 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार विजय होने की सूचनाओं ने भूचाल मचा दिया। केवल एक सीट पर ही कांग्रेस को संतोष करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर चंद्रपुर जिले में कांग्रेस के किंगमेकरों की रणनीतिया ध्वस्त हो गई है। और कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सुधीर मुनगंटीवार तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के सानिध्य में रहे उम्मीदवारों ने इस विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर ली है। जीतने वाले उम्मीदवारों में स्वयं सुधीर मुनगंटीवार जो कि बल्लारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लड़े, उन्होंने जीतकर क्षेत्र में नया कीर्तिमान रच दिया है। जबकि उनके कट्टर समर्थक देवराव भोंगले राजुरा की सीट पर जीत गये हैं। जबकि चंद्रपुर में भाजपा नेता किशोर जोरगेवार ने अपनी जीत दर्ज कराई है। वहीं वरोरा में भाजपा प्रत्याशी करण देवतले ने भी अपनी जीत का परचम लहरा दिया है। भाजपा नेता बंटी भांगडिया इस बार भी जीतकर विधानसभा में एक ताकतवर नेता के रूप में सामने आ रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विरोधी दल नेता तथा विधायक विजय वडेट्टीवार ने अपनी जीत तो कायम रखी, लेकिन उनके समर्थकों में से किसी को भी जीताकर लाने में वे नाकाम रहे। इसके चलते जिले में उनके अलावा अब कोई कांग्रेसी विधायक नहीं बचा। राजुरा में विधायक सुभाष धोटे की हार, चिमूर में सतीश वारजुरकर की हार, मूल में संतोषसिंह रावत की हार और चंद्रपुर में प्रवीण पडवेकर की हार का ठिकरा जिले के दिग्गज नेताओं के सिर पर ही फूटेगा। कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर भी अपने सगे भाई व वरोरा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण काकडे को जीत दिलाने में नाकाम रही। इसके चलते जिले में कांग्रेस बुरी तरह से ध्वस्त होती नजर आ रही है।
हालांकि अभी चुनाव आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर वोटों से संबंधित हार-जीत के अधिकृत आंकड़ों की अपडेट जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया और सूत्रों के हवाले से उक्त उम्मीदवारों के हार जीत का आकलन किया गया है। देर शाम तक जिले में हार-जीत की अधिकृत घोषणा की जाएगी।