बल्लारशाह पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जारी अपने अभियान के तहत 4 दिसंबर को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की। थानेदार सुनील गाडे के नेतृत्व में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन देशी पिस्तौल और 18 कारतूस बरामद किए। विगत चार महीनों में पुलिस ने कुल 5 देशी कट्टे, 20 कारतूस और 30 तलवारें जब्त की हैं।
Whatsapp Channel |
पहला मामला: देशी कट्टा और 18 कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
थानेदार सुनील गाडे ने बताया कि सूचना के आधार पर साईबाबा वार्ड निवासी मुकेश उर्फ मुक्कू विश्वनाथ हलदार (28) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा और 18 जीवित कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि उसने ये हथियार साईबाबा वार्ड के ही अमित चक्रवर्ती (34) से खरीदे थे। अमित पहले ही डीजल चोरी के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने अमित को भी गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला: तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
दूसरी घटना में पुलिस ने जितेंद्र सिंह गोविंद सिंह डीलन (29), कश्मीर सिंह महेंद्र सिंह बावरी (20) और संघर्ष उर्फ गोलू बंडू रामटेके को गिरफ्तार किया। इनके पास से 97,000 रुपये मूल्य के देशी कट्टे और कारतूस जब्त किए गए।
धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य अपराधियों और हथियारों के नेटवर्क की जांच में जुटी है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई
इस अभियान को जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु और एसडीपीओ दीपक साखरे के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। कार्रवाई में थानेदार सुनील गाडे के साथ एपीआई ए.एस. टोपले, पीएसआई हुसैन शाह, एएसआई आनंद परचाके, और अन्य अधिकारियों ने सहयोग दिया। सुनिल कामटकर, पुरुषोत्तम चिकाटे, रणविजय ठाकुर, संतोष दंडेवार, संतोष पंडित, सत्यवान कोट, विकास जुमनाके, शरदचंद्र कारूश, वशिष्ठ रंगारी, शेखर माथनकर, लखन चव्हाण, खांडेराव माने, मिलिंद आत्राम, भूषण टोंगे, भास्कर चिचवलकर, अनीता नायडू।
पुलिस की इस कार्रवाई से बल्लारशाह क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।