Dhariwal Infrastructure Limited: चंद्रपुर सेंट्रल एमआईडीसी ताडाली ग्रोथ सेंटर स्थित धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर पावर प्लांट में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय कामगार की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रपुर के लालपेट निवासी करण शेरखे के रूप में हुई है, जो कंपनी में कन्वेयर बेल्ट ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था।
Whatsapp Channel |
काम के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे करण शेरखे अपने नियमित कार्य में व्यस्त था, तभी अचानक वह कन्वेयर बेल्ट में फंस गया। देखते ही देखते मशीन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद कंपनी के बाहर गुस्सा फूटा
हादसे की खबर मिलते ही कंपनी के अन्य कामगारों और श्रमिक संगठनों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में मजदूर कंपनी के मेन गेट पर जमा हो गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस और दंगा नियंत्रण बल को बुलाया गया
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने तुरंत पडोली पुलिस और दंगा नियंत्रण बल को मौके पर बुला लिया। खबर लिखे जाने तक कामगारों की भीड़ कंपनी के गेट पर डटी हुई थी और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था।
कामगारों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
यह हादसा कंपनी में सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कामगार संगठन इस मामले में विस्तृत जांच और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।