Initiative to Resolve Teacher Issues in Chandrapur, ‘On-the-Spot’ Decisions Boost Morale” Mla Sudhakar Adbale: विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से “समस्या आपकी, पहल हमारी” अभियान के तहत आज जिला परिषद, चंद्रपुर के माध्यमिक शिक्षा अधिकारी (माध्य.) के समक्ष जिले के निजी अनुदानित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु एक विशेष बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मा. सा. कन्नमवार सभागार, चंद्रपुर में संपन्न हुई।
Whatsapp Channel |
इस अवसर पर 3 अनुकंपा नियुक्तियों और 1 उपमुख्याध्यापक पदोन्नति मामले को तत्काल स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इससे पहले हुई दो बैठकों में लंबित मामलों का समाधान रात 9 बजे तक किया गया था। लगातार त्वरित निर्णय लिए जाने से शिक्षकों में हर्ष का वातावरण बना हुआ है।
80% मामलों का समाधान पहले ही हो चुका था
पिछले दो वर्षों से चंद्रपुर जिले में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से संबंधित कई मामले लंबित थे। लेकिन जबसे विधायक सुधाकर अडबाले ने पदभार संभाला, तब से उन्होंने समस्या निवारण सभाओं के माध्यम से इन लंबित मामलों के समाधान की प्रक्रिया तेज कर दी। आज की बैठक में प्रस्तुत 100 मामलों में से लगभग 80% मामलों को सभा शुरू होने से पहले ही निपटा दिया गया था।
अनुकंपा नियुक्तियों को मिली मंजूरी
समस्या निवारण सभा में अनुकंपा नियुक्ति के तहत निम्नलिखित शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को तत्काल स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए:
कार्तिक दूधपचारे – जनता कन्या विद्यालय, नागभीड़ में शिपाई सेवक के रूप में नियुक्त।
नित्यानंद मोतेवाड़ – कै. अण्णाभाऊ साठे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुंभेजरी में प्रयोगशाला परिचर के रूप में नियुक्त।
वैष्णवी बंडू भगत – आदर्श किसान विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय, नारंडा में कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्त।
नंदा मुप्पिडवार – भवानजीभाई चौहान हाई स्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय, चंद्रपुर में उपमुख्याध्यापक पद पर पदोन्नति।
यह सभा लगभग 5 घंटे तक चली, जिसमें विभिन्न व्यक्तिगत और सामूहिक मामलों पर गहन चर्चा की गई।
10 दिनों में लंबित मामलों के समाधान के निर्देश
पिछली बैठक की समीक्षा के बाद, शेष मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभा में कुछ मामलों को तत्काल निपटाया गया, जबकि बाकी बचे मामलों को अगले 10 दिनों में हल करने के निर्देश विधायक सुधाकर अडबाले ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी एवं पदाधिकारी
इस बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेश पातळे, उपशिक्षणाधिकारी निकीता ठाकरे, वेतन पथक अधीक्षक श्री. वडेट्टीवार, जगदीश जुनघरी, विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील शेरकी, जिला कार्यवाह दीपक धोपटे, महानगर कार्यवाह सुरेंद्र अडबाले, लक्ष्मणराव धोबे, केशवराव ठाकरे, श्रीहरी शेंडे, मारोतराव अतकरे, आनंद चलाख, हेमंतकुमार किंदरले, डॉ. विजय हेलवटे, नितिन जीवतोडे, रुपेश पुरी, प्रज्ञा बारेकर, आसमा खान, अजय विधाते, नंदकिशोर वर्धेलवार, नामदेव ठेंगणे, अनिल कंठीवार, सतीश मेश्राम समेत बड़ी संख्या में विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य एवं पीड़ित शिक्षक उपस्थित थे।
विधायक सुधाकर अडबाले द्वारा लगातार त्वरित समाधान की नीति से जिले के शिक्षकों में सकारात्मक माहौल बना हुआ है और वे इस पहल से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।