भद्रावती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंपनी बोर्ड तोड़फोड़ और भड़काऊ भाषण देने का आरोप
Bhadravati Greta Energy Case Filed Against Teacher MLA Sudhakar Adbale and 20 Protesters Two Arrested: Greta Energy कंपनी के खिलाफ आंदोलन कर रहे शिक्षक विधायक सुधाकर अडबाले और अन्य 20 आंदोलनकारियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इन सभी पर गैरकानूनी रूप से भीड़ जुटाने, कंपनी बोर्ड की तोड़फोड़ करने और शासन के खिलाफ भड़काऊ घोषणाएं करने के आरोप लगाए गए हैं।
Whatsapp Channel |
मामला भद्रावती तहसील के आवारी सीमेंट प्लांट, तेलवासा रोड से जुड़ा है, जहां विधायक की अध्यक्षता में निप्पोन डेन्ड्रो के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में वासुदेव ठाकरे, प्रविण सातपुते, अनुप खुटेमाटे, मधुकर सावनकर समेत करीब 20 लोग शामिल हुए थे।
बैठक के दौरान भड़काऊ भाषण दिए जाने और कंपनी के बोर्डों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में वासुदेव मोहन ठाकरे और प्रविण नथ्थु सातपुते को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आंदोलनकारियों ने कानून का उल्लंघन किया है, और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आंदोलनकारियों का दावा है कि वे अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे और उन पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।