महायुति सरकार में मंत्रीपद से वंचित, सार्वजनिक कार्यक्रम में छलका दर्द
Former Maharashtra Forest Minister Sudhir Mungantiwar Expresses Pain Over Losing Ministerial Post Again: महाराष्ट्र सरकार में वनमंत्री, वित्तमंत्री जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके पूर्व वनमंत्री एवं विधायक सुधीर मुनगंटीवार का राज्य के विकास में अहम योगदान रहा है। महायुति की सरकार बनने के बाद वे कभी भी मंत्रीपद से वंचित नहीं रहे, लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों के बाद, महायुति सरकार बनने के बावजूद उन्हें मंत्रिपद से दूर रहना पड़ा।
Whatsapp Channel |
मुनगंटीवार का यह दर्द समय-समय पर सामने आता रहा है, और अब यह फिर से एक सार्वजनिक मंच पर छलक पड़ा। वे अब तक मंत्रीपद न मिलने की पीड़ा को पूरी तरह से भूल नहीं पाए हैं। गुरुवार को चंद्रपुर के मोरवा (एयरस्ट्रिप) पर फ्लाइंग क्लब के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री एवं सांसद राजीव प्रताप रूडी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुनगंटीवार ने एक बार फिर केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपने मंत्रीपद छिनने का दर्द हंसते-हंसते जाहिर कर दिया।
“मेरी कुर्सी छिनी गई!” – मुनगंटीवार
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुनगंटीवार ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर के प्रत्येक दरवाजे मेरे विधानसभा क्षेत्र के लकड़ियों से बने हैं। जिस नए संसद भवन में आप बैठते हैं, उसके दरवाजे भी मेरे विधानसभा क्षेत्र की लकड़ियों से बने हैं।”
उन्होंने मजाकिया लहजे में राजीव प्रताप रूडी को संबोधित करते हुए कहा, “आपका मंत्रीपद की कुर्सी पर जाना बाकी है, लेकिन मेरी मंत्रीपद की कुर्सी छीन ली गई है।”
इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि “आने वाले छह महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस कुर्सी पर बैठने वाले हैं, वह भी मेरे क्षेत्र की लकड़ियों से बनी होगी। यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय का पूरा ढांचा भी हमारे क्षेत्र की लकड़ियों से बना हुआ है।”
फ्लाइंग क्लब के उद्घाटन में छलका दर्द
हालांकि, फ्लाइंग क्लब के उद्घाटन समारोह में उनका मंत्रीपद न मिलने का दर्द उनके शब्दों से साफ झलक रहा था। कार्यक्रम में उन्होंने यह स्वीकार किया कि मंत्रीपद न मिलने की बात उन्हें अब तक साल रही है।
मुनगंटीवार का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर अब महायुति सरकार और भाजपा के भीतर क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।