विश्वप्रसिद्ध Tadoba-Andhari Tiger Reserve (TATR) द्वारा आगामी 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ‘निसर्गानुभव’ उपक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन के माध्यम से प्रकृति प्रेमियों को बफर क्षेत्र में रात्रि के समय मचान पर बैठकर वन्यजीवों के स्वाभाविक जीवन का साक्षात्कार करने का अवसर मिलेगा।
Whatsapp Channel |
उपक्रम के अंतर्गत बफर क्षेत्र के चंद्रपूर, मूल, मोहर्ली, खडसंगी, पळसगाव और शिवणी इन छह वन परिक्षेत्रों में 50 मचानों की व्यवस्था की गई है। इसमें भाग लेने के लिए 28 अप्रैल से 5 मई 2025 तक http://mytadoba.mahaforest.gov.in/ पर ऑनलाइन बुकिंग खुली रहेगी। केवल 100 प्रकृति प्रेमियों को इस उपक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
भागीदारी के लिए प्रति व्यक्ति ₹4500शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें से ₹१५०० की अग्रिम राशि ऑनलाइन बुकिंग के समय अदा करनी होगी, जिसकी रसीद गेट पर प्रस्तुत करनी होगी। शेष ₹3000 (जिप्सी शुल्क ₹2000 और मार्गदर्शक शुल्क ₹1000) संबंधित गेट पर नकद भुगतान करना होगा।
वन विभाग ने प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे अपना शाकाहारी भोजन और पानी स्वयं लाएँ। साथ ही, कैमरा और सर्चलाइट लाने की अनुमति नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर मार्गदर्शन उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की सहायता हेतु सुमित कोहळे, सहायक पर्यटक व्यवस्थापक (मो. 8421461698) से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। वनसंरक्षक एवं क्षेत्र संचालक आनंद रेड्डी ने सभी प्रकृति प्रेमियों से इस अद्वितीय अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
महत्वपूर्ण निर्देश:
⇒ सहभागी प्रतिभागियों को अपना शाकाहारी भोजन और पानी स्वयं साथ लाना आवश्यक होगा।
⇒ कैमरा और सर्चलाइट का उपयोग इस उपक्रम में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
⇒ अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त वेबसाइट पर विजिट करें।
किसी भी समस्या या सहायता हेतु कार्यालयीन समय में सुमित कोहळे (सहाय्यक पर्यटक व्यवस्थापक, उपसंचालक बफर कार्यालय, ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प) से 8421461698 इस नंबर पर संपर्क करें।