चंद्रपुर जिले के सावली तालुका के केरोडा (मानकापुर) हेटी गांव में मंगलवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आंबेडकर चौक पर कहासुनी के बाद 32 वर्षीय समीर हरीदास खंडारे नामक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना रात करीब 9 बजे के आसपास घटी।
Whatsapp Channel |
मृतक समीर खंडारे केरोडा (मानकापुर) हेटी का निवासी था और मजदूरी का काम करता था। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे समीर का आंबेडकर चौक स्थित रामदास कन्नाके की दुकान के पास गिरीधर वालदे (50) और उसका बेटा अभय वालदे (23) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के दो घंटे बाद, रात करीब 9:30 बजे, अमित शेट्टे नामक युवक ने समीर के बड़े भाई को फोन कर सूचना दी कि “तेरा छोटा भाई आंबेडकर चौक में मरा पड़ा है।” जब समीर का भाई मौके पर पहुंचा, तो देखा कि समीर की दाहिनी जांघ पर चाकू से गंभीर वार किया गया है और वह लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था।
पुलिस को सूचना दी गई और सावली पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि विवाद के बाद गिरीधर वालदे और अभय वालदे ने बाइक से जाकर व्याहाड़ से दो विधी संघर्ष बालकों (किशोर अपराधियों) को बुलाया और समीर पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हमला करने के बाद आरोपी समीर का शव नितेश नैताम के पाणठेले (पानी स्टॉल) के सामने फेंककर बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गिरीधर वालदे, अभय वालदे और दो नाबालिग अपराधियों को हिरासत में ले लिया है।