भारतीय सेना और राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ का अपमान करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ घुग्घुस शहर में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार व आक्रोशित प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष राजुरेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भाजपा के मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़े के पुतलों को जोड़े-चप्पलों से पीटते हुए और गोबर व कीचड़ फेंकते हुए विरोध दर्ज कराया।
Whatsapp Channel |
पृष्ठभूमि: आतंकवादी हमले के बाद सेना की वीरता पर भाजपा नेता की घिनौनी टिप्पणी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 28 भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या हुई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक एक निर्णायक कार्रवाई में पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। इस साहसिक अभियान की जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने देश को दी।
लेकिन इस वीरता की प्रशंसा करने के बजाय, मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह ने राष्ट्र विरोधी बयान देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को “पाकिस्तानी आतंकवादी की बहन” कह डाला, जो न केवल सेना का अपमान है, बल्कि पूरे राष्ट्र का भी। इस घृणित बयान पर उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अब तक महज औपचारिक रही। भाजपा ने भी आज तक विजय शाह को मंत्री पद से नहीं हटाया है।
उपमुख्यमंत्री की भी सेना के प्रति अपमानजनक टिप्पणी
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़े ने भी सेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में समर्पित बताया, जिससे साफ होता है कि भाजपा सेना को भी राजनीति का हथियार बना रही है।
तिरंगे का अपमान: भाजपा विधायक ने तिरंगे से पोंछा नाक
राजस्थान के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने ‘तिरंगा यात्रा’ के दौरान तिरंगे से सजे दुपट्टे से नाक पोंछी, जिसे देखकर देशभक्तों में रोष फैल गया। यह कृत्य राष्ट्रीय प्रतीक का खुला अपमान है, लेकिन भाजपा अब तक इस पर भी मौन है।
कांग्रेस का तीखा जवाब: “सेना किसी पार्टी की गुलाम नहीं”
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि “सैनिक देश का गौरव होते हैं, किसी प्रधानमंत्री या मंत्री के गुलाम नहीं।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब सैनिकों का अपमान खुलेआम हो रहा है और तिरंगे की गरिमा को कुचला जा रहा है, तब भाजपा नेतृत्व क्यों चुप है?
प्रदर्शन
इस प्रदर्शन में सैय्यद अनवर, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष रोशन दंतलवार, जिलासचिव अजय उपाध्ये, तालुकासचिव विशाल मादर, वरिष्ठ नेता शेख शमिउद्दीन, अनिरुद्ध आवळे, महिला जिलाध्यक्ष पदमा त्रिवेणी, यास्मिन सैय्यद, दुर्गा पाटील, सरस्वती कोवे सहित सैकड़ों पदाधिकारी और नागरिक शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में नारे लगाए –
“भारत माता की जय!”
“देश की सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!”
“तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!”
यह घटना एक ओर भाजपा की चुप्पी और कार्रवाई की कमी को उजागर करती है, तो दूसरी ओर कांग्रेस की आक्रामक रणनीति को भी दिखाती है। देश की सेना और तिरंगे को लेकर भावनाएं जितनी तीव्र हैं, उतनी ही जिम्मेदारी सत्तारूढ़ दल की भी बनती है कि वह अपने नेताओं की अनर्गल बयानबाजी पर अंकुश लगाए।