चंद्रपुर जिला सहकारी बैंक (CDCC) चुनाव में कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा के साथ मिलीभगत के आरोप के बाद कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष सूर्यकांत खनके ने नाराजगी में पद से इस्तीफा दे दिया। जानिए इस अंदरूनी कलह की पूरी कहानी।
चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक पदों के लिए हाल ही में हुए चुनाव ने कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी टकराव को पूरी तरह उजागर कर दिया है। इस चुनाव में कांग्रेस नेताओं द्वारा निजी स्वार्थ के लिए भाजपा के साथ खुलेआम हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए चंद्रपुर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सूर्यकांत खनके ने अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया है।
चौंकाने वाली बात यह रही कि खनके स्वयं इस चुनावी मैदान में ओबीसी वर्ग से उम्मीदवार के रूप में थे, लेकिन उन्हें न तो कांग्रेस का आधिकारिक समर्थन मिला और न ही संगठनात्मक सहयोग। उलटे, पार्टी के स्थानीय नेताओं ने भाजपा विधायक के पैनल को गुप्त समर्थन दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि भाजपा के 9 संचालक निर्वाचित हुए – जो कि सबसे अधिक संख्या है। वहीं, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट) और कुछ निर्दलीय प्रत्याशी पीछे रह गए।
इस पूरी राजनीतिक साजिश की बानगी तब सामने आई जब भाजपा का समर्थन पाने वाले कई कांग्रेसी उम्मीदवार बिना विरोध के ही विजयी घोषित हुए। इस घटनाक्रम ने पार्टी की निष्ठा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खनके की सीधी टक्कर थी — कांग्रेस के पूर्व तालुकाध्यक्ष श्यामकांत थेरे और भाजपा के गजानन पाथोडे से। जहां पाथोडे को 300, थेरे को 298 और खनके को मात्र 242 वोट मिले। बताया जा रहा है कि थेरे को स्थानीय कांग्रेस सांसद का समर्थन प्राप्त था जबकि खनके को भाजपा विधायक का।
खनके ने अपने इस्तीफे में लिखा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने न केवल उन्हें नजरअंदाज किया, बल्कि भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस के अपने ही उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने यह इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है।
इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी, अवसरवाद और सत्ता के लिए समझौते अब सार्वजनिक मंचों पर फूटने लगे हैं। स्थानीय नेताओं द्वारा भाजपा के साथ गुप्त गठजोड़ करना न सिर्फ पार्टी की नैतिकता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि इसकी जमीनी पकड़ पर भी गंभीर असर डाल सकता है।
News Title : Chandrapur CDCC Bank Election: Congress Leaders Collude with BJP, Sevadal President Suryakant Khanke Resigns
#ChandrapurPolitics #CongressVsBJP #PoliticalBetrayal #SevaDalResignation #MaharashtraPolitics #CongressCrisis #ChandrapurNews #CDCCBankElection #SuryakantKhanke #MaharashtraPolitics #PoliticalResignation #BJPNews #CongressNews #BreakingNews
