चंद्रपूर जिले के कोरपना तालुका और गडचांदूर शहर कांग्रेस कमिटी ने शनिवार (16 अगस्त) को बालाजी सेलिब्रेशन हॉल में बड़ा हल्लाबोल किया।
आरोप लगाया गया कि केंद्रीय और राज्य चुनाव आयोग ने योजनाबद्ध तरीके से मतचोरी (वोट हेराफेरी) की है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।
कांग्रेस का दावा है कि इस अभियान को स्थानीय नागरिकों का जबर्दस्त प्रतिसाद और समर्थन मिला। माजी आमदार तथा कांग्रेस जिल्हाध्यक्ष सुभाष धोटे ने घोषणा की कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस इन गैरकानूनी कृत्यों को मुद्दा बनाएगी।
मंच पर गरजे नेता
इस कार्यक्रम में खासदार प्रतिभा धानोरकर, माजी नगराध्यक्ष अरुण धोटे, तालुकाध्यक्ष उत्तमराव पेचे, युवक कांग्रेस जिल्हाध्यक्ष शंतनू धोटे, माजी नगराध्यक्ष सविता टेकाम और गडचांदूर शहराध्यक्ष संतोष महाडोळी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
खासदार प्रतिभा धानोरकर ने कहा –
> “विरोधी पक्षनेते राहुल गांधी ने आयोग के जरिए भाजपा द्वारा की जा रही मतचोरी का पर्दाफाश किया है। बिहार में लगभग 35 लाख मतदारों के नाम मतदार यादी से गायब किए गए। अब स्थानीय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे अपनी मतदार यादी पर बारीकी से नज़र रखें और एकजुट होकर संघर्ष करें।”
आंदोलन में शामिल प्रमुख चेहरे
इस मुहिम में नोगराज मंगरूळकर, विठ्ठल थिपे, संभाजी कोवे, रऊफ खान (बाजार समिती सभापती), अशोक बावणे, सुरेश मालेकर और प्रा. आशिष देरकर जैसे नामचीन कार्यकर्ता भी जुड़े।
- यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर मतचोरी का मुद्दा गरमा दिया है।
- एक तरफ भाजपा पर सीधा हमला कर जनमत तैयार करने की कोशिश है।
- वहीं राहुल गांधी के बिहार वाले आरोप को आधार बनाकर कांग्रेस ने जनता को यह संदेश देने की रणनीति बनाई है कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और मतदाता सूची में हेरफेर की जा रही है।
- इससे साफ संकेत है कि कांग्रेस अब चंद्रपूर, गडचांदूर और विदर्भ क्षेत्र में चुनावी लड़ाई को और तेज करने की तैयारी में है।
#Chandrapur #Congress #VoteRigging #ElectionFraud #SignatureCampaign #FairElections #Democracy #PoliticalNews #MaharashtraPolitics #RahulGandhi #PratibhaDhanorkar #SubhashDhote
