चंद्रपुर जिले की राजनीति में गुरुवार को जबरदस्त हलचल देखने को मिली। भद्रावती के पूर्व नगराध्यक्ष और दिवंगत सांसद बालू धानोरकर के भाई अनिल धानोरकर ने मुंबई में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग प्रमुख हंसराज अहीर और विधायक करण देवतले की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया।
उनके साथ 10 पूर्व नगरसेवक और कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष भी भाजपा में शामिल हो गए। इस कदम से भद्रावती नगर पालिका का राजनीतिक गणित पूरी तरह से बदल सकता है। अब तक यहां शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) का दबदबा रहा है, लेकिन धानोरकर परिवार की फूट ने शिवसेना और कांग्रेस दोनों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं।
धानोरकर परिवार की राजनीतिक जंग
2008-2013: अनिल धानोरकर भद्रावती नगरपालिके के उपाध्यक्ष रहे।
2014-2024: उन्होंने नगराध्यक्ष पद संभाला और शिवसेना में सक्रिय रहे।
2019: बालू धानोरकर ने शिवसेना छोड़कर कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते। अनिल धानोरकर भी उनके साथ कांग्रेस प्रचार में सक्रिय रहे।
2024: बालू के निधन के बाद उनकी पत्नी प्रतिभा धानोरकर कांग्रेस से सांसद बनीं। उस वक्त भी अनिल उनके साथ खड़े थे।
लेकिन, जब कांग्रेस ने 2024 विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिभा धानोरकर के भाई प्रवीण काकडे को आगे बढ़ाया, तो परिवार में खाई गहरी हो गई। अनिल ने बगावत कर वंचित बहुजन आघाड़ी से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इसके बाद भी परिवार का मेल-मिलाप नहीं हुआ।
भाजपा में शामिल होने की वजह
राजनीतिक पुनर्वास की तलाश में अनिल धानोरकर ने चिमूर के भाजपा विधायक बंटी भांगडिया से नजदीकी बढ़ाई। बताया जा रहा है कि उन्हें नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का आश्वासन मिला है। इसी समझौते के तहत उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया।
उनके साथ शामिल हुए नगरसेवकों में प्रशांत झाडे, प्रमोद नागोसे, शुभांगी उमरे, नीलेश देवईकर, रेखा राजूरकर, लिला ढुंमणे, प्रतिभा निमकर, शारदा ठवसे, संदीप कुमरे और व्यापारी संघ के प्रवीण महाजन शामिल हैं।
आगे का राजनीतिक असर
भाजपा को लाभ: आगामी पालिका चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी हो सकता है।
शिवसेना उद्धव गुट पर दबाव: भद्रावती पालिका में वर्षों से रहा वर्चस्व कमजोर पड़ने की आशंका।
कांग्रेस के लिए झटका: धानोरकर परिवार की फूट से प्रतिभा धानोरकर की पकड़ ढीली हो सकती है।
यह कदम न केवल भद्रावती की राजनीति बल्कि पूरे चंद्रपुर जिले के समीकरण बदल सकता है। धानोरकर परिवार की यह फूट अब भाजपा के लिए बड़ा वरदान साबित हो सकती है।
#Chandrapur #PratibhaDhanorkar #AnilDhanorkar #HansrajAhir #RavindraChavan #KaranDeotale #BJP #Congress #MaharashtraPolitics #PoliticalNews #BreakingNews #IndianPolitics
