रहमत नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक, प्रशासन ने तुरंत की कार्रवाई – हालात काबू में, कोई जनहानि नहीं
चंद्रपुर महापालिका के रहमत नगर क्षेत्र में स्थित इरई नदी किनारे बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में बुधवार शाम अचानक क्लोरीन सिलेंडर से गैस रिसाव शुरू हो गया। गैस के फैलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। करीब 15 से 20 लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी आयुक्त गायकवाड, सहायक आयुक्त और शहर अभियंता रवी हजारे घटनास्थल पर पहुंचे। महापालिका प्रशासन ने तुरंत मास्क पहनने का निर्देश जारी किया और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाकर रिसाव को नियंत्रित करने का काम शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने मास्क पहनकर ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर प्रवेश किया और रिसाव के स्रोत का पता लगाकर गैस लीक रोकने में सफलता पाई।
70 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया
सावधानी के तौर पर रहमत नगर इलाके के 60 से 70 परिवारों को महापालिका की किडवाई स्कूल और अन्य नगर पालिका शालाओं में अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया गया। मौके पर एंबुलेंस, अग्निशमन दल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। महापालिका प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और घबराने से बचने की अपील की है।
स्थिति अब नियंत्रण में
फायर कंट्रोल रूम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, घटना पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
