चंद्रपुर से उच्च गुणवत्ता का सागवान प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए भेजा गया, पहले भी अयोध्या और संसद के लिए भेजा जा चुका है
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO OF India) के निर्माण में उपयोग के लिए सागवान लकड़ी आज महाराष्ट्र के चंद्रपुर से दिल्ली के लिए रवाना की गई। यह लकड़ी महाराष्ट्र वनविकास महामंडल द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काष्ठ पूजन (लकड़ी की पूजा) की गई। इस कार्यक्रम में वन विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। पूजन के बाद सागवान से भरे ट्रक को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
Whatsapp Channel |
वन मंत्री मुनगंटीवार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्माण में लगभग तीन हजार घनफुट उच्च गुणवत्ता की सागवान लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी पहली खेप आज दिल्ली के लिए भेजी गई है। यह सागवान महाराष्ट्र के आलापल्ली के जंगलों से लाया गया है, जो अपनी उच्च गुणवत्ता और मजबूती के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है।
मुनगंटीवार ने कहा कि आलापल्ली के सागवान की लकड़ी पहले भी अयोध्या के श्रीराम मंदिर और नई संसद भवन के निर्माण के लिए भेजी जा चुकी है। अब यह सागवान प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए उपयोग किया जाएगा, और जल्द ही देश के प्रधानमंत्री इस सागवान की बनी कुर्सी पर बैठेंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है।