अमरावती जिले में बुधवार का दिन खौफनाक साबित हुआ। तिवसा और पथ्रोट थाना क्षेत्रों में घटित दो अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन लोगों की हत्या कर दी गई। एक ही दिन हुए इन हत्याकांडों से जिलेभर में दहशत फैल गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तिवसा : बदले की आग में मां-बेटे की हत्या
तिवसा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुए इस हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया।
- मृतक: अमोल वसंतराव डाखोरे (40) और उनकी मां सुशीला वसंतराव डाखोरे (65)
- जख्मी: अमोल का बेटा (नाम उजागर नहीं)
आरोपी रोहन सुधाकर अवझाड ने चाकू से हमला कर दोनों की निर्मम हत्या कर दी।
हत्या की पृष्ठभूमि
मार्च 2024 में रोहन के पिता सुधाकर अवझाड की हत्या अमोल डाखोरे और वसंत निंघोटे ने की थी। दोनों आरोपी जेल में थे, लेकिन हाल ही में 13 अगस्त को जमानत पर बाहर आए थे। इसी से नाराज रोहन ने बदला लेने के इरादे से बुधवार की सुबह अमोल पर हमला किया।
घटना का क्रम
रोहन अमोल के घर पहुंचा और कहासुनी के बाद घर के बाहर चाकू से सपासप वार कर दिए। बीच-बचाव करने पहुंची मां सुशीला पर भी उसने चाकू से वार किए। अमोल का बेटा भी घायल हुआ।
- अमोल को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।
- मां सुशीला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन तिवसा पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत और एसडीपीओ अनिल पवार ने घटनास्थल का मुआयना किया और एहतियातन इलाके में कड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया।
पथ्रोट : पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की हत्या
दूसरी सनसनीखेज घटना पथ्रोट थाना क्षेत्र में घटी।
- मृतक: अरविंद सुरत्ने (35)
- आरोपी: पत्नी ज्योत्स्ना सुरत्ने (27) और उसका प्रेमी अमित लवकुश मिश्रा (33)
विवाद से हत्या तक
मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान ज्योत्स्ना ने प्रेमी अमित के साथ मिलकर अरविंद पर सेंट्रिंग की पटलियों से हमला कर दिया। सिर पर जोरदार वार से अरविंद की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार अशोक नजीर सुरत्ने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। मामले की जांच पथ्रोट पुलिस कर रही है।
जिला थर्राया, पुलिस सतर्क
एक ही दिन तीन हत्याओं ने जिले में सनसनी फैला दी है। तिवसा और पथ्रोट पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण तो किया है, लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल है।
#AmravatiCrime #BreakingNews #Amravati #CrimeNews #MaharashtraNews #MurderCase #AmravatiBreaking #CrimeAlert
