Ballarpur Assembly Election Campaign | Bring Mahavikas Aghadi to Power to Save Maharashtra – Kanhaiya Kumar during Ballarpur Assembly Campaign”
कन्हैया कुमार ने बालारपूर विधानसभा चुनाव प्रचार में महाविकास अघाड़ी (मविआ) के उम्मीदवार संतोष रावत के समर्थन में एक सभा में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महायुती के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और वे इस चुनाव में वोट पाने के लिए धन और झूठे वादों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि महायुती के आर्थिक प्रलोभन और झूठे वादों से प्रभावित न हों और महाराष्ट्र के हित में महाविकास अघाड़ी को समर्थन दें।
Whatsapp Channel |
कन्हैया कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि महायुती ने रोजगार और आवश्यक जनहित के मुद्दों को अनदेखा कर, लोगों का ध्यान जाति और धर्म के मुद्दों पर केंद्रित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि अगर महायुती सत्ता में आई, तो महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था और विकास के अन्य क्षेत्रों में पीछे रह जाएगा। इसीलिए, अपने कीमती वोटों का उपयोग महाराष्ट्र को बचाने के लिए करें, ताकि महाराष्ट्र के उद्योगों को गुजरात को सौंपने वाली सरकार का अंत हो सके।
उन्होंने बीजेपी के “एक है तो सेफ है” नारे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यहां ‘एक’ का मतलब ‘अंबानी’ है। उन्होंने विदर्भ क्षेत्र के महत्व को भी रेखांकित किया और वहां के विकास के मुद्दों पर ध्यान दिलाया।
इस सभा में महाविकास अघाड़ी के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया, जिसमें संतोषसिंह रावत, पवन भगत, संदीप गिरे, पूर्व विधायक जैनुद्दीन जव्हेरी, घनशाम मुलचंदानी, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की सूर्या, और अब्दुल करीम शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र आर्य ने किया।