विजय वडेट्टीवार के कट्टर समर्थक संतोष रावत की कांग्रेस से असुरक्षा बढ़ी, महाविकास आघाड़ी के घटक दलों की ओर बढ़ रही नजर।
चंद्रपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोष रावत, जो बल्लारपूर विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवारी मांग रहे हैं, ने हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल के वाहन से भद्रावती से नागपुर एयरपोर्ट तक दो घंटे का सफर किया। इससे राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि रावत अब राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर रुख कर सकते हैं।
Whatsapp Channel |
राज्य के विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार के कट्टर समर्थक माने जाने वाले रावत की कांग्रेस में स्थिति पर संदेह है, खासकर सांसद प्रतिभा धानोरकर के साथ उनके संबंध मधुर नहीं हैं। उन्हें कांग्रेस की टिकट मिलने को लेकर खुद असुरक्षित महसूस हो रहा है, जिससे वे अन्य विकल्पों की तलाश में जुट गए हैं। पिछले 25 वर्षों से बल्लारपूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस लगातार हारती आ रही है, हालांकि 2019 और 2014 की लोकसभा चुनावों में इस क्षेत्र से कांग्रेस को भारी समर्थन मिला था, जिसमें 48 हजार वोटों का बढ़त भी शामिल थी। इस बार भी कांग्रेस के कई उम्मीदवार टिकट की दौड़ में शामिल हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस भी इस बार बल्लारपूर और चंद्रपुर विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक रही है, जबकि महाविकास आघाड़ी में शिवसेना की भी इस सीट पर नजर है। शिवसेना के जिला प्रमुख संदीप गीर्ह ने भी चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
रावत ने कांग्रेस से टिकट की मांग की है, लेकिन उन्हें इसकी कोई निश्चितता नहीं है। इसलिए उन्होंने महाविकास आघाड़ी के अन्य घटक दलों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। यदि बल्लारपूर सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस को मिलती है, तो रावत वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेताओं से मुंबई में मुलाकात की थी और अब जयंत पाटिल के वाहन में यात्रा करने के बाद इन चर्चाओं को और बल मिला है।
जयंत पाटिल ने भी बल्लारपूर में एक पार्टी सभा के दौरान संकेत दिए कि इस बार बल्लारपूर को न्याय मिलेगा। इस दौरान राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख भी उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार, रावत महाविकास आघाड़ी के किसी भी घटक दल से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
बल्लारपूर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अन्य प्रमुख दावेदारों में डॉ. अभिलाषा गावतुरे और घनशाम मुलचंदानी शामिल हैं, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र वैद्य भी इस सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।