अपने ही कार्यक्षेत्र व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बल्लारपुर में कानून व सुव्यवस्था की बिगड़ती हालत पर BJP के वरिष्ठ नेता एवम् जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की नींद वारदात के करीब 17 दिनों बाद खुली हैं। 6 जुलाई की वारदात की दखल आज 23 जुलाई को लेते हुवे मंत्री मुनगंटीवार ने बल्लारपुर के पुलिस निरीक्षक का तबादला करने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक को दिए है। जबकि 6 माह पूर्व अर्थात 7 फरवरी 2024 को ही उक्त पुलिस निरीक्षक ने बल्लारपुर थाने का पदभार संभाला था।
Whatsapp Channel |
बहरहर आज 23 जुलाई को जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में मंत्री मुनगंटवार ने जानकारी दी कि बल्लारपुर की बाजारपेठ में दिनदहाड़े दुकान जलाने की कोशिश और गोलीबारी की गंभीर घटना हुई है। इस घटना को लापरवाही से संभालने और जनता में आक्रोश फैलाने के लिए जिम्मेदार पुलिस निरीक्षक आसिफ रझा शेख का तत्काल तबादला करने के निर्देश राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य और चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने चंद्रपुर पुलिस अधीक्षक को दिए।
6 जुलाई 2024 को बल्लारपुर के मालु वस्त्र भंडार में अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल बम फेंककर दुकान जलाने की कोशिश करते हुए गोलीबारी की। बल्लारपुर के गांधी चौक के इस व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुए इस हमले से व्यापारियों और आम जनता में दहशत का माहौल बन गया। व्यापारियों ने इस घटना के अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन बल्लारपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक आसिफरझा शेख ने इस मामले को बेहद लापरवाही से संभाला, जिससे अपराधियों को संरक्षण मिलता रहा। शेख की कार्रवाई से जनता में भारी आक्रोश पैदा हो गया और शहर में दहशत का माहौल बन गया।
इस पूरी स्थिति के लिए जिम्मेदार पुलिस निरीक्षक आसिफ रझा शेख का तबादला करने की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की गई थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिस निरीक्षक आसिफरझा शेख का तत्काल तबादला करने के निर्देश दिए।
चहेते अफसर क्यों बन गए नापसंद ?
बल्लारपुर के पुलिस निरीक्षक आसिफ रज़ा शेख ने इसके पूर्व 9 फरवरी 2023 को घुग्घुस पुलिस थाने का पदभार संभाला था। उनकी दबंग व कर्तव्यनिष्ठ कार्यप्रणाली को देखते हुवे हुक्मरांन उनके चहेते बन गए। फिर अचानक विधानसभा चुनावों के चंद दिनों के पूर्व ही ऐसा क्या हो गया कि यही PI हुक्मरांन के लिए महज 6 माह में नापासंदी का कारण बन गए है ? यह सवाल जनता के मन में कौंध रहा है।