भद्रावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव के दौरान विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुँच गया। भद्रावती पुलिस थाने में जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष रविंद्र शिंदे के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत भद्रावती के पूर्व नगराध्यक्ष एवं बाजार समिति के संचालक ज्ञानेश्वर डुकरे ने दर्ज कराई है।
रविंद्र शिंदे जब शिवसेना (उबाठा) के जिला प्रमुख थे, तब ज्ञानेश्वर डुकरे उनके साथ सक्रिय रहे। बाद में शिंदे ने भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद बाजार समिति के तत्कालीन सभापति और वर्तमान शिवसेना (उबाठा) जिला प्रमुख भास्कर ताजने के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद आज सभापति पद का चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव से पहले कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) गुट के कई संचालक शिंदे के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो चुके थे। इनमें डुकरे भी शामिल थे। सूत्रों का कहना है कि डुकरे को सभापति पद का भरोसा दिया गया था। लेकिन अंतिम समय में भाजपा ने राजू डोंगे को उम्मीदवार बना दिया। इससे नाराज डुकरे ने भी स्वतंत्र रूप से नामांकन दाखिल कर दिया।
चुनाव के बाद विवाद
चुनाव संपन्न होने के बाद जब भास्कर ताजने और ज्ञानेश्वर डुकरे आपस में चर्चा कर रहे थे, उसी समय रविंद्र शिंदे वहां पहुंचे। आरोप है कि शिंदे ने दोनों को गालियां दीं और डुकरे से हाथापाई की। इस पर डुकरे ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कार्रवाई
भद्रावती पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। चुनावी राजनीति में बदलते समीकरण और गुटबाजी के चलते बाजार समिति की राजनीति अब और अधिक गरमा गई है।
#Bhadravati #RavindraShinde #BankChairman #AssaultCase #CDCCBank #BreakingNews #MaharashtraNews
