चंद्रपुर की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। आदिवासी विकास मंत्री और चंद्रपुर के पालकमंत्री प्रो. डॉ. अशोक उइके ने महापालिका चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से सीधे तौर पर नेतृत्व की कमान विधायक किशोर जोरगेवार को सौंप दी है।
कन्यका सभागृह में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, महानगर अध्यक्ष व नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों के सत्कार समारोह तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के आयोजन की बैठक के दौरान यह घोषणा की गई। पालकमंत्री उइके ने विश्वास जताया कि “हमें MLA जोरगेवार के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा है। इतनी बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता इसका प्रमाण हैं। हम जिद्द और विजय के संकल्प से महापालिका चुनाव में एकछत्र सत्ता लाएंगे।”
इस बयान ने भाजपा के अंदरूनी समीकरणों को हिला दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर और पूर्व पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को नजरअंदाज करते हुए जोरगेवार को महापालिका नेतृत्व सौंपना समर्थकों को अखर गया है। पार्टी के भीतर ये निर्णय ‘एकतरफा सत्ता हस्तांतरण’ के रूप में देखा जा रहा है। अहीर और मुनगंटीवार के समर्थकों में इस मुद्दे को लेकर तीव्र असंतोष और नाराजगी व्यक्त की जा रही है।
कार्यक्रम में विधायक जोरगेवार, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुभाष कासनगोट्टूवार, पूर्व महापौर राखी कंचर्लावार, उपमहापौर अनिल फुलझले, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीर अहीर सहित कई नेता उपस्थित थे। इस दौरान नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों – सुभाष अदमाने, स्वप्निल डुकरे, रवी जोगी, सारिका नंदुरकर और प्रदीप किरमे – का सत्कार किया गया।
जोरगेवार ने कहा, “यह संगठनात्मक पुनर्गठन की शुरुआत है। मंडल अध्यक्षों और महानगर अध्यक्ष को साथ लेकर हमें जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देनी होगी। यह महापालिका चुनाव जनसेवा के हमारे मूल्य प्रस्तुत करने का अवसर है।”
वहीं पालकमंत्री उइके द्वारा जोरगेवार को नेतृत्व सौंपने की सार्वजनिक घोषणा को भाजपा के आंतरिक पदाधिकारियों ने पार्टी के लिए ‘राजनीतिक नुकसानदायक’ करार दिया है। उनका कहना है कि “पालकमंत्री को चंद्रपुर की स्थानीय राजनीति की पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर फैसला लेना संगठन में दरार ला सकता है।”
यह घटनाक्रम भाजपा की चंद्रपुर इकाई में एक स्पष्ट ध्रुवीकरण को दर्शाता है। एक तरफ नई पीढ़ी और सेवा आधारित छवि को आगे लाने की कोशिश है, वहीं दूसरी ओर पुराने नेताओं की उपेक्षा से पार्टी में आंतरिक कलह की संभावना प्रबल हो गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस असंतोष को कैसे संभालती है, और महापालिका चुनाव की रणनीति में क्या बदलाव आता है।
News Title :Political Stir: Minister Ashok Uike’s Announcement Sparks Rift in BJP! Jorgewar’s Appointment Angers Mungantiwar-Ahir Faction
#BJPChandrapur #PoliticalStir #AshokUikeAnnouncement #JorgewarLeadership #MungantiwarGroup #AhirFaction #ChandrapurPolitics #BJPInternalRift #MaharashtraPolitics #BreakingPoliticalNews #चंद्रपुरराजनीति #भाजपाविवाद #किशोरजोरगेवार #सुधीरमुनगंटीवार #हंसराजअहीर #महापालिकानिवडणूक #BJPConflict #MahaElections2025 #LeadershipCrisis
