चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी (CDCC) बैंक के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। पूरे 13 साल बाद संपन्न हुई डायरेक्टर पद की बहुप्रतीक्षित चुनाव प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 11 निदेशक पदों पर कब्जा जमाया, जबकि 3 और डायरेक्टर भाजपा समर्थक उम्मीदवार रहे।
अब तक कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इस बैंक में बीजेपी का वर्चस्व स्थापित हुआ है, जिससे जिले के सहकारी राजनीति समीकरणों में बड़ा बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है।
रणनीति बनी जीत की कुंजी
इस ऐतिहासिक जीत के पीछे विधायक किशोर जोरगेवार और विधायक किर्तिकुमार भांगडिया की चतुर रणनीति बताई जा रही है। दोनों नेताओं ने मिलकर चुनाव के लिए संगठनात्मक दृष्टि से पूरी ताकत झोंक दी थी। भाजपा ने इस बार पूरी प्लानिंग के साथ अपने विचारधारा से जुड़े उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, और यह रणनीति पूरी तरह सफल रही।
विजयी उम्मीदवार
सुदर्शन निमकर, संजय डोंगरे, नंदा अल्लूरवार, गजानन पाथोडे, यशवंत दिघारे, उल्हास करपे, प्रा. डॉ. ललित मोटघरे, आवेश पठाण, गणेश तर्वेकर, रोहित बोमावार, निशिकांत बोरकर।
गांधी चौक पर फटाखों से हुआ जश्न
11 जुलाई को जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित हुए, चंद्रपुर के गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ विजय जुलूस और आतिशबाज़ी के ज़रिए जीत का जश्न मनाया। इसके बाद विधायक किशोर जोरगेवार के जनसंपर्क कार्यालय में सभी विजयी डायरेक्टर्स का भव्य सत्कार किया गया।
13 वर्षों से लटकी थी चुनाव प्रक्रिया
यह चुनाव पिछले 13 वर्षों से न्यायिक प्रक्रिया के कारण स्थगित था। लेकिन कोर्ट के निर्देश पर अंततः यह ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हुआ।
इतिहास और परिवर्तन की ओर इशारा
CDCC बैंक की स्थापना लगभग 100 साल पहले श्रद्धेय धनंजयराव गाडगीळ के प्रेरणा से बाबा आमटे, श्रीराम जाणी, केशवराव नाकाडे जैसे महापुरुषों के सहयोग से हुई थी। अब इतने लंबे अरसे बाद, भाजपा इस बैंक में अपनी विचारधारा की नींव रखने में सफल रही है।
भविष्य की प्राथमिकताएं – पारदर्शिता और किसान हित
इस मौके पर विधायक जोरगेवार ने स्पष्ट किया कि बैंक के प्रशासन में पारदर्शिता लाना, किसानों, मजदूरों, लघु उद्यमियों और आम जनता को न्याय देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बैंक की विकास योजनाएं, ऋण वितरण और सहायता कार्य गरीब व वंचित वर्ग को केंद्र में रखकर की जाएंगी।
पार्टी संगठन का मजबूत समर्थन
चुनाव अभियान में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे प्रकाश देवतळे, मनोहर पाहूनकर, महानगर अध्यक्ष सुभाष कासनगोट्टूवार, राजू पाटील झाडे और आमीन धामण्णी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
CDCC बैंक चुनाव में भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत न केवल सहकारी क्षेत्र की राजनीति में बदलाव का संकेत देती है, बल्कि कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ में सेंध लगाने की भाजपा की रणनीति की सफलता भी दर्शाती है। यह केवल एक बैंक चुनाव नहीं, बल्कि चंद्रपुर की बदलती राजनीतिक दिशा का संकेतक बन गया है।
News Title: BJP Captures Chandrapur CDCC Bank After 13 Years: Breakthrough in Congress Stronghold, Jorgewar-Bhangdiya Strategy Proves Masterstroke
#CDCCBankElection #ChandrapurNews #BJPVictory #KishorJorgewar #BhagadiyaStrategy #CooperativePolitics #CongressDefeat #MarathiPolitics
