गांव के कब्रिस्तान रोड पर मिला खून से लथपथ शव, आरोपी कुख्यात अपराधी निकला
चंद्रपुर जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला कोरपना तहसील के बिबी गांव का है, जहां दिनदहाड़े 21 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शिवराज उर्फ शिवा पांडुरंग जाधव के रूप में हुई है।
Whatsapp Channel |
खेत में खून से लथपथ मिला शव
गांव के कब्रिस्तान रोड के पास कुछ स्थानीय किसानों को एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद गांव में भारी भीड़ जमा हो गई।
आपसी रंजिश में हुई हत्या?
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक युवक के छोटे भाई का कुछ दिन पहले आरोपी से विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
कुख्यात अपराधी निकला आरोपी
हत्या का आरोपी एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इलाके में दहशत का माहौल बना रहा था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच पीआई कदम के मार्गदर्शन में पीएसआई पिंपळकर और उनकी टीम कर रही है, जिसमें पुलिसकर्मी तिरुपति माने, संदीप थेरे, संदीप अडकिने और इस्वर देवकते शामिल हैं।
हत्या के पीछे और कौन? पुलिस कर रही जांच
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या में किसी और की संलिप्तता तो नहीं है। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले के मामलों में क्या कार्रवाई हुई थी। फिलहाल, पूरे इलाके में इस हत्या को लेकर दहशत का माहौल है।