सांसद प्रतिभा धानोरकर की मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकृति देते हुए 🔍गोंदिया-बल्लारशाह रेल मार्ग के दोहरीकरण के महत्त्वपूर्ण प्रकल्प को मंजूरी दे दी है। 4 अप्रैल 2025 को आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना के लिए 4,819 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी गई।
Whatsapp Channel |
सांसद बनने के बाद से ही 🔍प्रतिभा धानोरकर क्षेत्र के विकास को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। 18 जुलाई 2024 को उन्होंने🔍 केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर इस रेल मार्ग के दोहरीकरण की आवश्यकता जताई थी। उनकी इस मांग पर केंद्र सरकार ने गंभीरता से विचार करते हुए बड़ी योजना को अमलीजामा पहनाया है।
इस दोहरीकरण परियोजना से 🔍चंद्रपुर, गडचिरोली, भंडारा, और गोंदिया जिलों के लाखों यात्रियों को लाभ होगा। इससे न केवल रेल सेवाओं की गति और समयबद्धता बढ़ेगी, बल्कि माल ढुलाई व औद्योगिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
सांसद धानोरकर ने इस सफलता के लिए केंद्र सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि वे🔍 चंद्रपुर जिले में रेलवे से जुड़ी समस्याओं को लगातार उठाती रही हैं और इसका ही यह परिणाम है कि आज जिले को एक बड़ी सौगात मिली है।
इस परियोजना के शुरू होने से चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी और अधिक सशक्त होगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।