चंद्रपुर – बल्लारशाह बायपास के अष्टभुजा से बाबूपेठ के बीच स्थित रेलवे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य बीते 8 से 10 वर्षों से अधर में लटका हुआ है। इस मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों में कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन, जिम्मेदारों की चुप्पी और उदासीनता ने जनता की जान को मानो मजाक बना दिया है। अब इस गंभीर मामले में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए संबंधित कंपनियों – वरोरा-चंद्रपूर-बल्लारपूर टोल रोड (WCBTRL) और विश्वराज इन्फ्रास्ट्रक्चर – पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
Whatsapp Channel |
आप युवा जिलाध्यक्ष राजू कुडे के नेतृत्व में बार-बार आंदोलनों के बावजूद न तो प्रशासन चेता और न ही कंपनियों ने काम की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया। जबकि कंपनी ने एक वर्ष में कार्य शुरू करने का वादा करते हुए रेलवे से अनुमति के लिए आवेदन दायर करने की बात कही थी। अब डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन जमीनी हकीकत जस की तस है – अधूरा ब्रिज, खस्ताहाल सड़क और जानलेवा हादसे!
कंपनियों का विवादित चेहरा भी आया सामने
विश्वराज इन्फ्रास्ट्रक्चर का नाम पहले भी कई विवादित परियोजनाओं में सामने आ चुका है। इतना ही नहीं, 🔍भारतीय जनता पार्टी को दिए गए 7 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रोरल बॉन्ड कांड में चर्चा में थी। अब यह कंपनी🔍 चंद्रपुर के अधूरे ब्रिज के नाम पर जनता की ज़िंदगी से खेल रही है! आम आदमी पार्टी का कहना है कि आने वाले समय में इस मुद्दे पर और भी चौंकाने वाले खुलासे किए जाएंगे।
आम आदमी पार्टी का चेतावनी भरा ऐलान
आम आदमी पार्टी ने कार्यकारी अभियंताओं को चेतावनी दी है कि अगर तुरंत इन दोनों कंपनियों – WCBTRL और विश्वराज इन्फ्रास्ट्रक्चर – पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया, तो पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। इस चेतावनी के साथ युवा जिलाध्यक्ष राजू कुडे ने प्रशासन और सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील मुसळे, जिलाध्यक्ष मयूर राईकवार, महानगर अध्यक्ष योगेश गोखरे, प्रशांत शिदूरकर, संगठन मंत्री संतोष बोपचे, महिला अध्यक्ष तब्बसूम शेख, अनुप तेलतूमडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चंद्रपुर की जनता अब जानना चाहती है – आखिर कब तक निर्माणाधीन ब्रिज की आड़ में मासूमों की जान जाती रहेगी? और कब तक भ्रष्टाचार की चादर ओढ़े ये कंपनियां बेखौफ घूमेंगी?