भारतीय जनता पक्ष (BJP) ने पडोली और घुग्घुस में जातीय जनगणना के सरकारी निर्णय का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक किशोर जोरगेवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह ऐतिहासिक फैसला “सर्वसमावेशक विकास को गति देगा और सामाजिक समरसता स्थापित करेगा।”
Whatsapp Channel |
“हर वर्ग को मिलेगा न्याय”
विधायक जोरगेवार ने कहा, “जातीय जनगणना से समाज के हर तबके की पहचान सुनिश्चित होगी। इसके आधार पर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझकर बेहतर योजनाएं बनाई जा सकेंगी। पहले कई सरकारों ने इस मांग को केवल घोषणाओं तक सीमित रखा, लेकिन भाजप सरकार ने वंचितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का ठोस कदम उठाया है।”
जश्न का माहौल
कार्यक्रम में ‘मोदी सरकार जिंदाबाद’ और ‘सामाजिक न्याय का विजय अमर रहे’ के नारों के बीच लड्डू वितरित किए गए। भाजप के पूर्व महापौर दशरथ ठाकुर, नामदेव डाहुले , प्रकाश देवतले , संजय तिवारी, नीतु चौधरी, इमरान खान राकेश पिंपळकर, दयानंद नागरकर, आशिष मासिरकर, आशिष वाढई, सुभाष पिंपळकर, विजय आगरे, अजय कार्लेकर, रमेश बुच्चे, रमाकांत बलकी, सुरेश पिदुरकर, डॉ. दशरथ झाडे, दुर्गा बावणे, मीना मानुसमारे, रजनी ढुंगणे, ममता मोरे, शितल कोटा, नकुल वासमवार, कोसारा गावचे माजी सरपंच गुड्डू सिंग, उषा आगदारी, सुचिता लुटे, अनिल बाम, श्याम आगदारी, महेश डोंगरे, निरीक्षण तांड्रा, संतोष नुने, जय मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
भाजप का मानना है कि यह निर्णय देश में सामाजिक न्याय के नए युग की शुरुआत करेगा। इससे वंचित समूहों के लिए योजनाओं का सटीक क्रियान्वयन संभव हो सकेगा।