चंद्रपुर जिले की राजुरा विधानसभा सीट पर बड़े पैमाने पर मत चोरी का मामला सामने आया है। कांग्रेस की शिकायत के बाद 6,853 बोगस मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, लेकिन मुख्य आरोपी तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। चुनाव आयोग व जिलाधिकारी ने केवल प्राथमिकी दर्ज करने तक ही कार्रवाई सीमित रखी है।
कांग्रेस का गंभीर आरोप
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा विधायक देवराव भोंगले चोरी के मतों के आधार पर विजयी घोषित किए गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुभाष धोटे तथा सांसद प्रतिभा धानोरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि न केवल राजुरा बल्कि वरोरा और जिले की अन्य छह विधानसभा सीटों पर भी मत चोरी हुई है।
राहुल गांधी ने दिए सबूत
विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सबूतों सहित मत चोरी का मुद्दा उठाया था। राजुरा का मामला इस चोरी का पुख्ता प्रमाण बताया जा रहा है, जहां एक ही फोन से कई मतदाताओं की फर्जी पंजीकरण किए गए थे। तक्रार के बाद तहसीलदार और एसडीओ की शिकायत पर अपराध तो दर्ज हुआ, लेकिन कार्रवाई शून्य रही।
चुनावी खर्च पर भी सवाल
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक भोंगले के पास से 61 लाख रुपये नकद और प्रचार सामग्री बरामद हुई थी। इस पर अपराध दर्ज हुआ, लेकिन बाद में मामला ‘एनसी’ बताकर बंद कर दिया गया। धोटे ने सवाल उठाया कि 61 लाख रुपये आए कहां से? पुलिस इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है और रकम पुलिस विभाग के पास पड़ी है।
योजनाओं पर प्रहार
धोटे ने आगे कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। लाडकी बहन योजना का पोर्टल बंद होने से जरूरतमंद बहनें मदद से वंचित रह गई हैं। वहीं पीकविमा, शिवभोजन थाली और कई जनहित योजनाओं पर भी ताले लगने लगे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित नेता
इस मौके पर शहर अध्यक्ष रामू तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनायक बांगडे, सुभाष गौर, विनोद दत्तात्रेय, सुनंदा धोबे, सुनिता लोढीया, नंदू नागरकर, प्रविण पडवेकर, राजेश अडूर और शिवा राव मौजूद थे।
यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है, लेकिन फिलहाल प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
#Chandrapur #BogusVoters #Congress #ElectionCommission #VoterChori #AssemblyElections #ElectionNews #PoliticalScam #Maharashtra
