चंद्रपुर जिला बैंक चुनाव में मतदान के दिन हंगामा, गुटों में भिड़ंत, मतदान केंद्र बंद, पारदर्शिता पर सवाल। जानिए पूरी घटना और राजनीतिक हलचल।
चंद्रपुर जिला बैंक के संचालक पद के लिए आज मतदान प्रक्रिया के दौरान तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए प्रत्याशी दिनेश चोखारे ने मतदान रद्द करने की मांग कर दी है। आधे से अधिक संचालक पहले ही बिनविरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिससे यह चुनाव और भी विवादास्पद हो गया है।
चुनाव को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है। इस बार कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है – सांसद प्रतिभा धानोरकर पहले ही बिनविरोध निर्वाचित हो चुकी हैं, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने ऐन मौके पर नाम वापस ले लिया।
इसी तरह, भाजपा विधायक किशोर जोरगेवार और पूर्व विधायक सुभाष धोटे के भाई व बैंक के पूर्व अध्यक्ष शेखर धोटे ने भी अंतिम समय पर नाम वापसी कर दी।
हालांकि मतदान के दिन हालात बिगड़ते नजर आए। दो प्रमुख गुटों – सुभाष रघटाटे और दिनेश चोखारे के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। चोखारे ने आरोप लगाया कि रघटाटे समर्थकों ने मतदान केंद्र का दरवाजा बंद कर अपने ही मतदाताओं को भीतर जाने से रोक दिया। इसके विरोध में चोखारे समर्थकों ने दरवाजे पर धक्का मारते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
बाद में चुनाव अधिकारी ने दरवाजा खोलने के आदेश दिए और इस पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार की गई। लेकिन इससे पहले ही रघटाटे समर्थक उग्र हो गए और मतदान केंद्र को घेरते हुए मतदान को बाधित कर दिया। चोखारे ने इन समर्थकों को “गुंडा प्रवृत्ति का” करार देते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया को ही संदेह के घेरे में डाल दिया।
इन घटनाओं के चलते अब पूरा चंद्रपुर जिला बैंक चुनाव का परिणाम जानने के लिए उत्सुक है। बिनविरोध चुने गए संचालकों के बाद जो कुछ सीटें बची थीं, उनके लिए हुआ यह हंगामा कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
चुनाव की निष्पक्षता पर गंभीर आरोप लग चुके हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इन शिकायतों को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या मतदान रद्द किया जाएगा या नतीजे घोषित होंगे। चंद्रपुर की यह बैंक चुनावी जंग अब सिर्फ एक संस्था तक सीमित नहीं रही, बल्कि राजनीति और शक्ति प्रदर्शन का मंच बन चुकी है।
News Title: Chaos at Chandrapur CDCC Bank Elections! Scuffle at Polling Booth, Clashes Between Factions
#Chandrapur #DineshChokhare #SubhashRaghtate #VotingDispute #MaharashtraPolitics #ElectionControversy #CongressVsBJP#ChandrapurNews #CDCCBankElection #PollingBoothClash #MaharashtraPolitics #BreakingNews #ChandrapurUpdates
