दो दिन की लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, गोसेखुर्द बांध के 33 गेट खुले, वैनगंगा में बाढ़ का खतरा
चंद्रपुर जिले में बीते दो दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। जिले के अधिकांश हिस्सों में खेत जलमग्न हो गए हैं और 60% धान की बुआई पूरी हो चुकी है, जिससे किसानों को कुछ राहत मिली है, लेकिन लगातार बारिश के कारण कई मकानों को नुकसान पहुंचा है, और जिले के कई रास्ते जलभराव के चलते बंद हो गए हैं।
शहर से गांव तक पानी ही पानी
पारडगांव-ब्रम्हपुरी मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। वहीं भुती नाले पर बना पुल पानी में डूब चुका है। गोसेखुर्द बांध के 33 गेट खोले जाने से वैनगंगा नदी में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है। बारिश के कारण वातावरण में हल्की ठंडक तो आई है, लेकिन नुकसान की तस्वीरें डरावनी हैं।
मकानों का नुकसान और गांवों की दुर्दशा
नागभीड़ तालुका के पळसगांव (खुर्द) गांव में रहने वाली विधवा महिला चंद्रकला सोनटक्के का मकान बारिश में गिर गया। घुग्घूस शहर के समीप के नाले उफान पर हैं और वर्धा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। ब्रम्हपुरी तालुका में बीते 24 घंटों में 128 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
आवागमन बाधित – दर्जनों रास्ते बंद
वडसा मार्ग पर पुल पर पानी भर गया है। बोरगांव, कुर्झा, अहेर, नवरगांव, कन्हळगांव, नांदगांव, पिंपलगांव जैसे गांवों को जोड़ने वाले कई रास्ते बंद हो चुके हैं। सोंदरी, चिखलगांव, झिलबोडी, परसोडी जैसे क्षेत्रों में भी सड़क संपर्क टूट गया है। कुछ इलाकों में पुलों पर पानी चढ़ने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
खेती को भी भारी नुकसान
लगातार पानी भरने से धान की बुआई तो पूरी हो गई है, लेकिन धान की रोपाई के तुरंत बाद जलभराव होने से पौधों को नुकसान होने की आशंका है। तूर और सब्जियों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं।
तालुका वार बारिश का लेखा-जोखा (8 जुलाई तक):
- ब्रम्हपुरी: 341.3 मिमी (सबसे अधिक)
- नागभीड़: 304.5 मिमी
- सावली: 161.6 मिमी
- मूल: 150.2 मिमी
- चंद्रपुर: 105.9 मिमी
- सिंदेवाही: 130.2 मिमी
- बल्लारपुर: 77.5 मिमी
- कोरपना: 90.1 मिमी
- गोंडपिपरी: 65.9 मिमी (सबसे कम)
- अन्य तालुके: चिमूर (139.3),
- वरोड़ा (83.4),
- जिवती (102.8),
- भद्रावती (95.9),
- राजुरा (69.0),
- पोंभुर्णा (93.3)
जहाँ एक ओर बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, वहीं दूसरी ओर इसका कहर ग्रामीण इलाकों में साफ देखा जा सकता है। बाढ़ की आशंका और सड़क संपर्क टूटने से प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। राहत और पुनर्वास कार्यों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
News Title : Torrential Rain Lashes Chandrapur: Fields Submerged, Roads Blocked, Houses Collapse
#ChandrapurRain #Monsoon2025 #MaharashtraFloodAlert #धानबुआई #ChandrapurWeather #गोसेखुर्दबांध #FloodNews #WeatherAlertIndia #BreakingNews #HeavyRainChandrapur #HeavyRainfall2025 #ChandrapurFloods #Monsoon2025 #RainDamage #ChandrapurNews #IndiaWeatherUpdate #RoadsBlocked #HouseCollapse
