मारेगांव के रिपोर्टर उमर शरीफ की खबर ने उगले कई राज
चुनावी सुरगर्मियां तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप एवं रुठने-मनाने का दौर चल पड़ा है। इस बीच दैनिक नवभारत ने एक खबर प्रकािशत कर राजनीतिक खेमों में भूचाल ला दिया है। यवतमाल जिले में आने वाले मारेगांव निवासी रिपोर्टर उमर शरीफ की खबर ने अनेक राज उगल दिये। सर्वत्र इस खबर की चर्चा होने लगी है। जहां इस खबर से BJP की नींद उड़ चुकी है, वहीं कांग्रेस फ्रंटफूट पर आ गई है। पूर्व सांसद हंसराज अहीर को BJP की ओर से इस बार लोकसभा की उम्मीदवारी नहीं दिये जाने के कारण BJP का ओबीसी वर्ग बेहद नाराज है और मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर पर दांव चलाने की चर्चा होने का दावा नवभारत के रिपोर्टर ने किया है।
Whatsapp Channel |
दैनिक नवभारत के पत्रकार उमर शरीफ के अनुसार चुनाव में चंद्रपुर लोकसभा में 4 बार जीत हासिल कर पिछली बार चुनाव में हार का सामना करने वाले हंसराज अहीर का टिकट काटकर सुधीर मुनगंटीवार को टिकट देने से हंसराज अहीर समर्थकों में नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा हैं। जिस वजह से भाजपा का ओबीसी समुदाय कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर को मदद करने की बात कार्यकर्ताओं द्वारा सामने आयी है। पान ठेलों, चाय टपरियों व मॉर्निंग एविनिंग वॉक के दौरान लोकसभा चुनाव में हार-जीत व समर्थन देने की खुलेआम बात की जा रही है। अपना पक्ष भूल कर अपने धर्म की राजनीति पर कार्यकर्ता उतर आये हैं। कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर को ही चुनकर देंगे, ऐसा भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से कहा जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि पिछली बार भी जाति धर्म की राजनीति के चलते ही बालू उर्फ सुरेश धानोरकर को सांसद के रूप में चुना गया था। लेकिन इस बार जाति धर्म की राजनीति न करते हुए हम सीधा भैया को चुनकर देने वाले थे। परंतु भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भैया की टिकट काटकर सुधीर मुनगंटीवार को टिकट देने से फिर से हमें मजबूरन जाति धर्म की राजनीति पर उतरना पड़ रहा है।