सोमवार, 8 अप्रैल 2024 को भारतीय जनता पार्टी की ओर से महायुति के लोकसभा उम्मीदवार मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के चुनावी प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रपुर आये थे। शहर से सटे मोरवा हवाई अड्डा परिसर में उनकी विशाल सभा आयोजित की गई। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे।
इस दौरान PM मोदी ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए मुनगंटीवार के लिए वोट देने की जनता से अपील की। भाजपा कार्यकर्ताओं में चर्चा आम थी कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा होने के बाद भाजपा का पलडा भारी रहेगा।
वहीं इस आयोजन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार व विधायक प्रतिभा धानोरकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंद्रपुर में सभा लेने से कोई खास असर नहीं होगा। भाजपा की तानाशाही के कारण जनता बेहद परेशान है। चंद्रपुर की जनता काफी समझदार है। जनता वोट देते समय उचित फैसला करेगी। किसे चुनकर संसद भेजना है, इसकी समझ जनता को है। धानोरकर की दृष्टि से यहां कांग्रेस एवं भाजपा में कोई काटे की टक्कर नहीं है। भाजपा को ही पराजय का डर सता रहा है। इसलिए उन्हें चंद्रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए यहां प्रधानमंत्री को बुलाना पड़ा।
