BJP में जाते ही कलंकित लोग निष्कलकिंत हो जाते है, यही अब तक इतिहास रहा है। जिन्होंने भाजपा को समर्थन दिया वे उनके लिए गंगा में नहाकर शुद्ध होने जैसा है। लेकिन जिन्होंने भाजपा का विरोध किया, वे गोदावरी में नहाकर भी पवित्र नहीं बन पा रहे हैं। यह बयान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व विधायक सुभाष धोटे ने दिया। इस समय उन्होंने अनेक आरोपों के तोफ भाजपा पर दागे। साथ ही लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक प्रतिभा धानोरकर के साथ डटकर खड़े रहने का आह्वान उन्होंने जनता से किया।
Whatsapp Channel |
वे शनिवार, 30 मार्च 2024 को राजुरा में आयोजित कार्यकर्ता बैठक सम्मेलन के उपरांत कोठारी में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा धानोरकर समेत राकांपा नेता राजेंद्र वैध, डॉ. अभिलाषा गावतूरे, घनश्याम मुलचंदानी, नम्रता ठेमस्कर, बेबीताई उयके, गोविंदा उपरे, नागेश गांजेलवार, संतोष इटनकर, सुरेश चहारे आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि यवतमाल जिले के आर्णी में आयोजित भाजपा की सभा में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा धानोरकर पर आरोप जड़ते हुए कहा कि उन्होंने जो काम किया है, वह काम कांग्रेस प्रत्याशी की 10 पीढ़ियां भी नहीं कर पाएगी। उनका शिक्षण कितना, मेरा शिक्षण कितना, उनका अनुभव कितना, मेरा अनुभव कितना ? इस समय मैं कुछ नहीं बोलूंगा, अगली सभा में मैं इशारा दूंगा। इसके पश्चात मैंने यदि बोलना शुरू किया तो फिर खैर नहीं।
मंत्री मुनगंटीवार के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रतिभा धानोरकर ने कहा कि विवाह के बाद वधु संपूर्ण परिवार की जिम्मेदारी संभालती है। शायद पालकमंत्री यह बात भूल गये है। जिस सक्षमता से पुरुष घर चलाता है, उसी सक्षमता से महिला भी घर चलाती है। मुनगंटीवार डर गये है, इसलिए स्त्रित्व पर गंभीर आरोप करने लगे हैं। लेकिन उन्हें जिले की महिलाएं व युवतियां माफ नहीं करेगी। मेरे पति को आप सभी का साथ मिला, इसलिए मेरे पति जीत पाये। ऐसी ही साथ मुझे भी दें। इस मौके पर प्रतिभा धानोरकर ने कार्यकर्ताओं से भेंट करने की जोरदार मुहिम छेड़ दी है।